13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमरजेंसी में डॉक्टर के नहीं रहने पर परिजनों का हंगामा

– मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी मार्ग पर ठोकर से हुआ था जख्मी-परिजन लेकर पहुंचे थे एसकेएमसीएच संवाददाता, मुजफ्फरपुरएसकेएमसीएच में गुरुवार की सुबह इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर के नहीं रहने पर दुर्घटना में घायल मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इससे वहां अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. बाद में सुरक्षाकर्मियों की पहल पर आक्रोशित परिजन मरीज को […]

– मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी मार्ग पर ठोकर से हुआ था जख्मी-परिजन लेकर पहुंचे थे एसकेएमसीएच संवाददाता, मुजफ्फरपुरएसकेएमसीएच में गुरुवार की सुबह इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर के नहीं रहने पर दुर्घटना में घायल मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इससे वहां अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. बाद में सुरक्षाकर्मियों की पहल पर आक्रोशित परिजन मरीज को लेकर निजी क्लीनिक में चले गये. हालांकि इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक डॉ जीके ठाकुर ने अनभिज्ञता जतायी है. बताया जाता है कि मीनापुर थाना क्षेत्र के छपरा निवासी युवक मनोज कुमार राय सुबह में मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी (एनएच 57) मुख्य पथ को पार कर रहा था. इसी बीच सीतामढ़ी की ओर से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी. जबतक स्थानीय लोग जुटे, तबतक चालक वाहन सहित भाग गया. इसके बाद लोग घायल मनोज को लेकर इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले आये. सुबह करीब साढ़े सात बजे इमरजेंसी में कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था. घायल मनोज के साथ आये लोग इमरजेंसी में डॉक्टर के मौजूद नहीं होने पर आक्रोशित हो गये और हंगामा करने लगे. काफी शोर-शराबा व व्यवस्था के प्रति जम कर भड़ास निकालने बाद समस्या का समाधान नहीं होता देख वे मरीज को लेकर किसी निजी अस्पताल में चले गये. बताया जाता है कि सुबह के समय में डॉक्टरों का शिफ्ट चेंज होने के समय अक्सर ऐसी परेशानी होती है. डॉक्टर समय के पहले ही चले जाते हैं और अगली शिफ्ट वाले डॉक्टर अक्सर देर से आते हैं. इस बीच जो इमरजेंसी मरीज आते हैं, उनके परिजन डॉक्टर के नहीं रहने पर परेशान होकर हंगामा पर उतारू हो जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें