मुजफ्फरपुर: दुर्गा पूजा पर मेयर वर्षा सिंह ने शहरवासियों को करीब छह करोड़ रुपये की योजना का तोहफा दिया गया है. इन योजनाओं में शहर के 51 जगहों पर सड़क-नाला व स्लैब का निर्माण कराया जायेगा.
प्रेस वार्ता के दौरान मेयर ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. मेयर की प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व नगर विधायक बिजेंद्र चौधरी भी मौजूद थे. मेयर ने बताया कि दिसंबर माह तक शहर के विकास के लिए 12 करोड़ की योजना तक का लक्ष्य पूरा किया जायेगा.
सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सौ सफाई कर्मियों की अंतिम सूची जारी कर दिया गया है. वहीं 1.41 करोड़ से गुदरी रोड प्रभात सिनेमा से रामबाग चौक तक सड़क निर्माण करवाया जायेगा. महापौर ने चतुर्थ वित्त आयोग मद से चयनित 51 जगहों की सूची भी जारी की. बताया गया कि जल्द टेंडर निकाला जायेगा. प्रेस वार्ता के दौरान डिप्टी मेयर सैयद माजिद हुसैन, पार्षद राजा विनीत कुमार, मोहम्मद अंजार, शीतल गुप्ता उपस्थित थे.