मुजफ्फरपुर. पत्नी प्रताड़ना में महिला थाना ने मोतीझील से राजेश महतो को गिरफ्तार किया है. बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गयी है. वह अहियापुर के सहबाजपुर का रहने वाला है. उसके खिलाफ अप्रैल माह में आइजी के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उसकी पत्नी रिंकू का कहना था कि 2011 में उसे घर से जबरदस्ती उठा कर राजेश ने शादी की थी. शादी के बाद एक बच्ची की वह मां बनी. एक साल के बाद उसे घर से मारपीट कर निकाल दिया. वह उसे लगातार प्रताडि़त कर रहा था. वह उसके मायके वालों से जमीन बेच कर दो लाख रुपये की मांग कर रहा था. जीवन भत्ता नहीं देने पर गिरफ्तार सदर पुलिस ने प्रताड़ना के मामले में पत्नी को एक लाख बीस हजार जीवन भत्ता नहीं देने पर फरदो गोला से अभय कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. उस पर पूर्व से ही प्राथमिकी दर्ज थी. थानाध्यक्ष अंजनी कुमार झा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर गिरफ्तारी की गयी है.
Advertisement
पत्नी प्रताड़ना में मोतीझील से पति गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर. पत्नी प्रताड़ना में महिला थाना ने मोतीझील से राजेश महतो को गिरफ्तार किया है. बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गयी है. वह अहियापुर के सहबाजपुर का रहने वाला है. उसके खिलाफ अप्रैल माह में आइजी के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उसकी पत्नी रिंकू का कहना था […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement