मुजफ्फरपुर: विश्व योग दिवस पर भाजपा की ओर से एलएस कॉलेज मैदान में योग शिविर का आयोजन हुआ. इसमें केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह सहित जिले के भाजपा विधायक, पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए. करीब दो घंटे तक चले इस शिविर में उन लोगों ने प्राणायाम, अनुलोम-विलोम सहित अन्य आसन व योग किये.
केंद्र सरकार ने सभी प्रथम विश्व योग दिवस पर प्रत्येक जिले में केंद्र के एक मंत्री को प्रतिनिधि के रू प में भेजा था. मुजफ्फरपुर में सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग के राज्यमंत्री को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी थी. हालांकि इस समारोह में जिला प्रशासक का कोई प्रतिनिधि मौजूद नहीं था. इस पर मंत्री ने आपत्ति भी जतायी. उन्होंने कहा, योग का कार्यक्रम भारत सरकार के निर्देश पर तय हुआ था. इसमें सभी जिलाधिकारियों को भाग लेने का निर्देश था.
खुद उन्होंने एक दिन पूर्व स्थानीय जिलाधिकारी से इस शिविर में हिस्सा लेने को कहा था. बावजूद वे यहां नहीं आये. ऐसा नीतीश कुमार के इशारे पर हुआ है. योग शिविर में नगर विधायक सुरेश शर्मा, गायघाट विधायक वीणा देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह, पूर्व विधान पार्षद नरेंद्र सिंह, अधिवक्ता अरविंद कुमार, विनीता विजय, अंजु रानी, प्रभात कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.