13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना जाने दे रहे उत्तर, बंद हो रही सब्सिडी

कुमार गौरव मुजफ्फरपुर : आजकल गैस एजेंसियां नयी उलझनें पैदा कर दी है. गैस सब्सिडी के नये नियम से उपभोक्ता भी परेशान हो रहे हैं. गैस कंपनियां उपभोक्ताओं के मोबाइल पर अंग्रेजी में मैसेज भेज रही हैं जो लोग बिना समङो उत्तर दे रहे हैं उनका गैस सब्सिडी बंद हो जा रही है. मैसेज में […]

कुमार गौरव
मुजफ्फरपुर : आजकल गैस एजेंसियां नयी उलझनें पैदा कर दी है. गैस सब्सिडी के नये नियम से उपभोक्ता भी परेशान हो रहे हैं. गैस कंपनियां उपभोक्ताओं के मोबाइल पर अंग्रेजी में मैसेज भेज रही हैं जो लोग बिना समङो उत्तर दे रहे हैं उनका गैस सब्सिडी बंद हो जा रही है.
मैसेज में संपन्न लोगों से गैस सब्सिडी छोड़ने की अपील की जा रही है. जिन लोगों को मैसेज समझ में आ रहा है वे जवाब नहीं दे रहे हैं. एक बार गैस सब्सिडी बंद हो जाने के बाद अगले साल ही फिर से चालू हो सकती है. ऐसे में सावधान रहने की जरू रत है. जो लोग मैसेज को नहीं समङो वे उत्तर नहीं दें. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपकी गैस सब्सिडी बंद हो जायेगी. इसको लेकर प्रत्येक दिन दो-चार उपभोक्ता गैस एजेंसी में जाकर नोकझोंक कर रहे हैं. गैस कंपनियों की ओर से हाल ही में ऐसा मैसेज आना शुरू हुआ है.
ये मैसेज भेजा जा रहा है.
गैस उपभोक्ताओं को गैस के डिलेवरी मैसेज के साथ उन्हें ‘गिवअप एलपीजी सब्सिडी’ का मैसेज भेजा जा रहा है. उपभोक्ता जानकारी के अभाव में यह सोचकर रिप्लाइ कर दे रहे हैं कि उन्हें गैस सब्सिडी लेने को लेकर यह मैसेज भेजा गया है. लेकिन उपभोक्ता द्वारा मैसेज भेजते ही कंपनी उपभोक्ता के कंप्यूमर आइडी को सब्सिडी वाले खाते से हटाकर नन सब्सिडी वाले खाते में ट्रांसफर कर देती है और उपभोक्ता की सब्सिडी बंद हो जा रही है.
सरकार के निर्देश पर गैस सब्सिडी छोड़ने के लिए उपभोक्ता के मोबाइल पर मैसेज भेजा जा रहा है, ताकि सुखी संपन्न उपभोक्ता गैस सब्सिडी को छोड़ दें. मैसेज में ‘गिवअप एलपीजी सब्सिडी’ लिखा है. जिसका अर्थ है आप अपनी सब्सिडी को छोड़ें. सब्सिडी छोड़ने मैसेज भेजने के बाद चालू वित्तीय वर्ष में दोबारा शुरू नहीं किया जा सकता है.
एल लेप्चा, एरिया मैनेजर, एचपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें