19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखर्जी सेमिनरी से 150 उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों को मिला दस्तावेज

– अब दूसरे नियोजन कैंप स्कूल को खंगालने की तैयारी संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुखर्जी सेमिनरी स्कूल में बुधवार को भी नियोजित शिक्षकों के रिकॉर्ड को खंगालने में डीपीओ स्थापना के कर्मचारी लगे रहे. डीपीओ स्थापना अवनिंद्र कुमार सिन्हा खुद मॉनीटरिंग कर रहे थे. डीपीओ स्थापना ने बताया कि मुखर्जी सेमिनरी के स्टोर से करीब डेढ़ सौ […]

– अब दूसरे नियोजन कैंप स्कूल को खंगालने की तैयारी संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुखर्जी सेमिनरी स्कूल में बुधवार को भी नियोजित शिक्षकों के रिकॉर्ड को खंगालने में डीपीओ स्थापना के कर्मचारी लगे रहे. डीपीओ स्थापना अवनिंद्र कुमार सिन्हा खुद मॉनीटरिंग कर रहे थे. डीपीओ स्थापना ने बताया कि मुखर्जी सेमिनरी के स्टोर से करीब डेढ़ सौ उच्चतर माध्यमिक के नियोजित शिक्षकों का अभिलेख प्राप्त हुआ है, जिसका मिलान कर लिया गया है. ऐसे में अब शहर के दूसरे स्कूल के स्टोर रुम की भी छानबीन की जायेगी, जहां पूर्व में कैंप का आयोजन किया गया है. स्कूलों में चल रहे छानबीन के बारे में डीइओ गणेश दत्त झा को भी सूचित कर दिया गया है.माध्यमिक का आज पूरा हो रहा डेड लाइन माध्यमिक में नियोजित शिक्षकों को अभिलेख जमा करने का गुरुवार को डेड लाइन समाप्त हो रहा है. हालांकि अभी तक रिकॉर्ड जुटाने का काम पूरा नहीं हो सका है. डीपीओ ने बताया कि अभी तक रिपोर्ट अधूरी है, लेकिन कर्मचारी रिकॉर्ड को तैयार करने में जुटे है. दूसरी ओर सबसे खराब स्थिति प्रखंड व पंचायत नियोजन इकाई की है. जहां से अभी तक विभाग को रिकॉर्ड नहीं प्राप्त हो सका है. जानकारी के अनुसार इक्का-दुक्का प्रखंडों के पंचायतों से जिला कार्यालय में दस्तावेज जमा किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें