मुजफ्फरपुर. गायघाट के बेनीबाद ओपी क्षेत्र के सुस्ता गांव में एक युवती से दुष्कर्म के प्रयास में विफल होने पर उसे मारपीट कर घायल कर दिया गया. बचाने गयी उसकी भौजाई की भी पिटाई कर दी गई. घायल ननद-भौजाई को परिजनों ने एसकेएमसीएच में भरती कराया. इस दौरान सोमवार को घायल युवती ने मेडिकल ओपी पुलिस को दिये बयान में छह युवकों पर आरोप लगायी है. घटना बीते 11 जून की बतायी गयी है.
बताया जाता है कि आरोपी पीअर थाना क्षेत्र के केओसा निवासी ठगन राय, कमलेश राय, रत्नेश कुमार, राकेश कुमार व अरुण राय और औराई थाना क्षेत्र के सहबाजपुर निवासी जयशंकर राय सुस्ता एक बरात में आया था. सुबह सात बजे सबने मिल कर शौच जा रही युवती को घेर लिया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा. युवती के शोर मचाने पर उसकी भौजाई बीच-बचाव करने आयी. तब आरोपियो ने दोनों को मारपीट कर घायल कर दिया और वहां से भाग चला. बाद में परिजन उसे एसकेएमसीएच में भरती कराये.