मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में मिल्लत तालीमी सोसाइटी शाहपुर (कांटी) के शिक्षकों व कर्मचारियों की सूची को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है.
मिल्लत तालीमी सोसाइटी के सचिव एम सैफुद्दीन ने गुरुवार को कुलपति डॉ रवि वर्मा को पत्र लिख कर मो अहमदुल्लाह खां की ओर से भेजी गयी सूची को अमान्य बताया है. पत्र में उन्होंने बताया है कि सोसाइटी की आम सभा में इस्लामिया डिग्री कॉलेज के पूर्व प्रबंधन समिति को भंग कर दिया है व सोसाइटी की प्रबंध समिति ही उसका प्रबंधन देख रही है.
सोसाइटी ने मो अहमदुल्लाह खां की जगह डॉ मो अलीमुद्दीन को प्रभारी नियुक्त किया है. ऐसे में उनकी ओर से प्रभारी के रूप में रहते हुए जितनी भी नियुक्तियां की गयी हैं, वह अवैध है. एम सैफुद्दीन ने विवि प्रशासन से कॉलेज के अनुदान की राशि चंदवारा स्थित भारतीय स्टेट बैंक अथवा कलमबाग चौक स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक स्थित कॉलेज के खाता में भेजने का अनुरोध किया है.