मुजफ्फरपुर: शहर में नाला उड़ाही के दौरान भेद-भाव बरता जा रहा है. लोगों के प्रभाव में आकर कई जगहों पर उड़ाही नहीं करने की बात सामने आयी है. गुरुवार को मिठनपुरा रोड में जुब्बा सहनी पार्क से एमडीडीएम कॉलेज की ओर नाला उड़ाही चल रही थी.
इस दौरान स्थानीय लोगों ने निगम व निदान के कार्यशैली पर जबरदस्त विरोध जताया. लोगों ने आरोप लगाया कि पैसा लेकर सफाई कर्मचारी उड़ाही कार्य में गड़बड़ी कर रहे है. इस कारण सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. लोगों ने बताया कि कुछ जगहों पर स्थानीय लोगों ने पैसा दिया तो, उनके सामने उड़ाही के लिए स्लैब को नहीं हटाया गया.
उस जगह को छोड़ कर आगे के स्लैब को हटा कर उड़ाही की जा रही है. आपत्ति जता रहे लोगों का कहना था कि उड़ाही में भेदभाव हो रहा है, दुकानों के सामने उड़ाही के बाद कीचड़ नहीं रखा जाये इसलिए कुछ लोग सफाई कर्मियों को मैनेज कर रहे हैं.
इससे उड़ाही बाधित हो रहा है. नाला के बीच में कई जगहों पर सफाई छोड़ देने से बारिश के दिनों में जलजमाव की समस्या बनी रहेगी. लोगों के विरोध के बाद निगम व निदान का कार्य सवालों के घेरे में आ गया है.