मुजफ्फरपुर: शहर के फरदो नाला की उड़ाही के दौरान पाइप लाइन क्षतिग्रस्त कर दिये जाने से इलाके से जुड़े लोगों को गंदा पानी मिल रहा है.
मोहल्ले के नवनीत कुमार, अरुण कुमार, राजेश कुमार सहित दर्जनों लोगों ने इस संबंध में नगर आयुक्त को आवेदन दिया है. दिये आवेदन में लोगों ने बताया है कि जेसीबी के चालक को उड़ाही के दौरान मोहल्ले वालों ने बताया कि भीतर पानी का पाइप लाइन है, लेकिन चालक ने एक नहीं सुनी और उड़ाही के दौरान पाइप फूट गया.
जिसके बाद से कई मोहल्लों में पानी सप्लाइ बंद हो गया है. वहीं जिन इलाकों में पानी जा रहा है. वहां गंदा पानी मिल रहा है. लोगों ने निगम प्रशासन से जांच करा कर पाइप की मरम्मत कराने की मांग की है.