फोटो :: विवि का लोगो- मामला स्नातक पार्ट थर्ड परीक्षा कामुजफ्फरपुर.स्नातक पार्ट थर्ड के पेंडिंग रिजल्ट के सुधार के लिए छात्र-छात्राओं को अब टेबुलेटर के घर का चक्कर नहीं लगाना होगा. कुलपति डॉ पंडित पलांडे के निर्देश पर अब इसके लिए एक नयी व्यवस्था की गयी है. इसके तहत छात्र-छात्राओं को पेंडिंग सुधार के लिए कॉलेज से अग्रसारित आवेदन के साथ स्नातक पार्ट वन व टू परीक्षा के अंक पत्र की फोटो कॉपी लगा कर थर्ड पार्ट के डीलिंग असिसटेंट के पास जमा करना होगा. डीलिंग असिसटेंड उन आवेदनों को टेबुलेशन निदेशक के पास पहुंचायेंगे. प्रतिदिन देर शाम टेबुलेशन निदेशक सभी टेबुलेटर के साथ विवि में बैठेंगे व आवेदन के आधार पर पेंडिंग रिजल्ट का सुधार करेंगे. कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय ने बताया कि यह व्यवस्था मंगलवार से ही शुरू कर दी गयी है. इससे पूर्व पेंडिंग सुधार के लिए आने वाले छात्रों की भीड़ को देखते हुए परीक्षा विभाग ने टेबुलेटरों की विषयवार सूची विभाग की दीवार पर चिपका दी थी. साथ ही छात्रों को निर्देश दिया जा रहा था कि वे सूची देख कर संबंधित विषय के टेबुलेटर से संपर्क कर खुद अपना रिजल्ट सुधरवा ले. इससे विभाग पर टेबुलेशन की गोपनीयता भंंग करने का आरोप लग रहा था.
Advertisement
टेबुलेटर के घर जाने से मिलेगी मुक्ति, विवि में होगा पेंडिंग सुधार
फोटो :: विवि का लोगो- मामला स्नातक पार्ट थर्ड परीक्षा कामुजफ्फरपुर.स्नातक पार्ट थर्ड के पेंडिंग रिजल्ट के सुधार के लिए छात्र-छात्राओं को अब टेबुलेटर के घर का चक्कर नहीं लगाना होगा. कुलपति डॉ पंडित पलांडे के निर्देश पर अब इसके लिए एक नयी व्यवस्था की गयी है. इसके तहत छात्र-छात्राओं को पेंडिंग सुधार के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement