13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृत बच्चे के जन्म पर केजरीवाल अस्पताल में मारपीट

मुजफ्फरपुर: मृत बच्चे के जन्म लेने के बाद केजरीवाल अस्पताल में उसके परिजनों ने जम कर हंगामा किया. इस दौरान अस्पताल के कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की गयी. इसमें नर्स बबीता कुमारी व कर्मी रंजू श्रीवास्तव, बच्चे के पिता मुकेश कुमार व परिजन आमोद कुमार चोटिल हुए. बाद में ब्रrापुरा पुलिस के पहुंचने के […]

मुजफ्फरपुर: मृत बच्चे के जन्म लेने के बाद केजरीवाल अस्पताल में उसके परिजनों ने जम कर हंगामा किया. इस दौरान अस्पताल के कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की गयी. इसमें नर्स बबीता कुमारी व कर्मी रंजू श्रीवास्तव, बच्चे के पिता मुकेश कुमार व परिजन आमोद कुमार चोटिल हुए. बाद में ब्रrापुरा पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हो गया. दोनों पक्षों की ओर से ब्रrापुरा थाना में एफआईआर दर्ज करायी गयी है. घटना शनिवार सुबह आठ बजे की है.

जोगिया मठ निवासी अन्नू कुमारी को शुक्रवार की रात 10.40 बजे केजरीवाल अस्पताल में भरती किया गया था. रात में वह डॉ आरती द्विवेदी के इलाज में थी. सुबह अन्नू ने मृत बच्चे को जन्म दिया. परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर ने ठीक से इलाज नहीं किया, जिससे मृत बच्चे का जन्म हुआ है.

डॉक्टर ने कहा, नाभि गर्दन में फंसने से हुई मौत : महिला का इलाज करने वाली डॉ आरती द्विवेदी का कहना था कि अन्नू नौ महीने पूरे होने के बाद प्रसव के लिए आयी थी. रात में उसे दो बार पानी चढ़ाया गया, लेकिन नाभि गर्दन में फंसे होने व गंदा पानी पीने के कारण पेट में ही बच्चे की मौत हो गयी. कर्मचारियों ने कहा कि मृत बच्चे की जानकारी मिलने पर परिजन उत्तेजित हो गये. वे अपने साथ कुछ और लोगों को लेकर आये. उसके बाद नर्स बबीता व कर्मी को पीटने लगे. साथ ही उनके गले के सोने का चेन व कर्मी रंजू का 1400 रुपये सहित बैग लूट लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें