14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरमी से लोगों की बढ़ रही तबाही

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरतीन दिनों से गरमी अपने सबाब पर है. प्रचंड गरमी में लोगों को शरीर जल रहा है. इससे लोग तबाह हैं. यानी गरमी से लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है. दोपहर में सड़क पर किसी भी काम काज के लिए बाहर निकलना लोग मुनासिब नहीं समझ रहे हैं. सड़क पर […]

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरतीन दिनों से गरमी अपने सबाब पर है. प्रचंड गरमी में लोगों को शरीर जल रहा है. इससे लोग तबाह हैं. यानी गरमी से लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है. दोपहर में सड़क पर किसी भी काम काज के लिए बाहर निकलना लोग मुनासिब नहीं समझ रहे हैं. सड़क पर दोपहर में काफी कम लोग दिखते हैं. हालांकि, इसका असर शाम होते ही शहर की सड़कों पर दिख जाता है. रविवार को अधिकतम तापमान मोबाइल पर देख लोग परेशान थे. सुबह में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दिख रहा था. दिन चढ़ते ही 12 बजे से पांच बजे तक तापमान 43 डिग्री सेल्सियस मोबाइल पर दिखा रहा था. इससे लोग काफी सहमे हुए थे. लू लगने के भय से लोग घरों में रहना ही बेहतर समझा. हालांकि, दिन का औसत अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम की आर्द्रता भी काफी कम गई है. दोपहर में 21 प्रतिशत नमी पहुंच गई है. पछिया हवा के चलते दिन का तापमान काफी बढ़ गया है. अभी मौसम की स्थिति में सुधार के कोई संकेत नहीं मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें