10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्राइम अपडेट:: गरम पानी लड़की झुलसी

कुढ़नी. थाना क्षेत्र के छोटा सुमेरा गांव की रजवीना खातून (12) के शरीर पर गरम पानी गिर जाने से झुलस गयी. घायल की मां ने उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां रजवीना ने बताया कि उसकी मां सुबह में चुल्हा पर चावल बना रही थी. वह उसे देखने गयी थी. इसी बीच […]

कुढ़नी. थाना क्षेत्र के छोटा सुमेरा गांव की रजवीना खातून (12) के शरीर पर गरम पानी गिर जाने से झुलस गयी. घायल की मां ने उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां रजवीना ने बताया कि उसकी मां सुबह में चुल्हा पर चावल बना रही थी. वह उसे देखने गयी थी. इसी बीच उसके छूने मात्र से वह गिर गया. ऑटो चालक की लापरवाही से यात्री का पैर टूटामुजफ्फरपुर. ऑटो चालक की लापरवही से झारखंड बोकारो स्टील प्लांट निवासी गौर गोड़ाइन का शुक्रवार दोपहर को पैर टूट गया. ऑटो चालक ने ही उसे सदर अस्पताल में रख कर फरार हो गया. इधर, घायल ने बताया कि वह आधार कार्ड बनाने का काम मोतिहारी मधुबन में करता था. वह अपना पेमेंट लेने मोतिहारी गया था. वहां से वह बैरिया बस स्टैंड बस से उतरा था. उसके बाद स्टेशन जाने के लिए एक ऑटो पकड़ा था. चालक नशे में था. नशे की स्थिति में लक्ष्मी चौक के पास एक बिजली की पोल से टक्कर मार दी. इसमें गौर गड़ाइन का बाया पैर टूट गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें