Advertisement
बाइकर्स गिरोह ने ठेकेदार की पत्नी की चेन छीनी
मुजफ्फरपुर: ठेकेदार राजू जायसवाल की पत्नी आभा जायसवाल से गुरुवार की सुबह टहलने के दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने मोतीझील फ्लाइ ओवर पर पिस्टल दिखा कर चेन छीन लिया. घटना को अंजाम देने के बाद वे कलमबाग चौक की ओर फरार हो गये. नगर थानेदार मनोज कुमार सिंह ने बताया कि देर शाम घटना […]
मुजफ्फरपुर: ठेकेदार राजू जायसवाल की पत्नी आभा जायसवाल से गुरुवार की सुबह टहलने के दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने मोतीझील फ्लाइ ओवर पर पिस्टल दिखा कर चेन छीन लिया. घटना को अंजाम देने के बाद वे कलमबाग चौक की ओर फरार हो गये. नगर थानेदार मनोज कुमार सिंह ने बताया कि देर शाम घटना की जानकारी दी गयी है. प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की पहचान की जा रही है.
ठेकेदार स्पीकर चौक पर राजू जायसवाल रहते हैं. उनकी पत्नी आभा हर दिन पुल की ओर टहलने आती हैं. सुबह में वह मोतीझील फ्लाइओवर पर टहल रही थीं. इसी बीच पीछे से आये बाइक सवार दो अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर गले से सोने की चेन छीन ली. शोर मचाने का प्रयास करने पर दूसरे अपराधी ने भी पिस्टल निकाल कर गोली मारने की धमकी दी. उन्होंने पुलिस को बताया कि एक अपराधी ने हेलमेट पहन रखा था, एक का मुंह खुला था. वह अपराधियों की बाइक नहीं देख पायी. बाइक का रंग काला था.
पुल पर ही छीनी गयी थी प्रोफेसर से चेन. महिला प्रोफेसर पूनम सिंह से भी बाइक सवार अपराधियों ने मोतीझील पुल पर ही चेन छीनी थी. हालांकि घटना काजीमोहम्मदपुर थाना में दर्ज की गयी थी.
प्रोफेसर से लूट मामले में पुलिस ने अहियापुर के मुरारी गिरोह को चिह्ति करते हुए गिरफ्तारी की थी. मुरारी की गिरफ्तारी के बाद चेन छिनतई की घटना में कमी आयी थी. एक हफ्ते पूर्व फिर आरडीएस कॉलेज के पास ग्राम कचहरी की सचिव के साथ चेन छिनतई की घटना हुई थी, जिसमें मनियारी के ज्ञानदेव को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था.
थाने पर नहीं सुनी शिकायत
उनका कहना था कि सुबह में थाने पर शिकायत दर्ज कराने गये थे. लेकिन उनकी नहीं सुनी गयी. घटना के बाद ही आभा जायसवाल अपने पति व साथ टहलने वालों के साथ थाने पहुंची थी. लेकिन ड्यूटी पर तैनात जमादार राजेंद्र यादव शिकायत सुनने के बजाय उन्हें लौटा दिया. उन्होंने एसएसपी से पूरे मामले की शिकायत दर्ज करायी. देर शाम नगर थानेदार ने आभा जायसवाल के घर जाकर घटना की जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement