फोटो :: माधव::: राज्य स्तरीय सेंट जेवियर्स बास्केटबॉल प्रतियोगिता :::- बालक वर्ग में गया व बालिका वर्ग में दरभंगा को हराया- पटना की बालक व बालिका टीमें भी विजयीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरगोशाला स्थित सेंट जेवियर्स जूनियर/सीनियर स्कूल में सोमवार से राज्य स्तरीय अंडर-19 सेंट जेवियर्स बास्केटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई. पहले दिन बालकों के वर्ग में मेजबान मुजफ्फरपुर, भोजपुर, औरंगाबाद व पटना की टीमें विजयी रही. वहीं बालिका वर्ग में पटना, मुजफ्फरपुर व बक्सर की टीम ने जीत से आगाज किया. प्रतियोगिता लीग आधार पर खेली जा रही है. बालक वर्ग के पुल बी के अपने पहले मैच में मेजबान मुजफ्फरपुर ने गया को एक रोमांचक मुकाबले में 37-33 से पराजित कर पूरे अंक हासिल किये. वहीं इसी पुल के एक अन्य मैच में भोजपुर ने दरभंगा को आसानी से 30-10 से पराजित किया. बालकों के ही पुल ए में पटना ने भी विजयी आगाज करते हुए बेगूसराय को 27-17 के अंतर से हराया. वहीं इसी ग्रुप के दूसरे मैच में औरंगाबाद ने रोहतास को 27-20 से पराजित किया. इधर, पहले दिन बालिका वर्ग के भी तीन लीग मुकाबले खेले गये. पुल एक में पटना ने गया को 22-10 से व बक्सर ने औरंगाबाद को इसी अंतर से हराया. वहीं पुल बी के अपने पहले मैच में मेजबान मुजफ्फरपुर ने दरभंगा को एक लो स्कोरिंग मैच में 10-2 के अंतर से हराया. इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन स्थानीय सांसद अजय निषाद ने किया. मौके पर बिहार बास्केटबॉल संघ के सचिव सह भारतीश बास्केटबॉल संघ के एसोसिएट सचिव सुशील कुमार, मुजफ्फरपुर बास्केटबॉल संघ के उपाध्यक्ष उपेंद्र मोहन, आयोजन सचिव विनय शंकर व संयोजक विवेक कुमार मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
मुजफ्फरपुर ने दोनों वर्ग में जीत से की शुरुआत
फोटो :: माधव::: राज्य स्तरीय सेंट जेवियर्स बास्केटबॉल प्रतियोगिता :::- बालक वर्ग में गया व बालिका वर्ग में दरभंगा को हराया- पटना की बालक व बालिका टीमें भी विजयीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरगोशाला स्थित सेंट जेवियर्स जूनियर/सीनियर स्कूल में सोमवार से राज्य स्तरीय अंडर-19 सेंट जेवियर्स बास्केटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई. पहले दिन बालकों के वर्ग में मेजबान मुजफ्फरपुर, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement