11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्सल बुकिंग केंद्र में कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

– सोनपुर मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों के पार्सल बुकिंग केंद्र में स्कैनर नहीं – सुरक्षा के इंतजाम में बस पार्सल कार्यालय में दो रेल पुलिस के जवान की तैनाती – बुकिंग पार्सल को खोलकर देखने की जहमत तक नहीं उठायी जाती संवाददाता, मुजफ्फरपुरजंकशन के पार्सल बुकिंग केंद्र पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता. […]

– सोनपुर मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों के पार्सल बुकिंग केंद्र में स्कैनर नहीं – सुरक्षा के इंतजाम में बस पार्सल कार्यालय में दो रेल पुलिस के जवान की तैनाती – बुकिंग पार्सल को खोलकर देखने की जहमत तक नहीं उठायी जाती संवाददाता, मुजफ्फरपुरजंकशन के पार्सल बुकिंग केंद्र पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता. वजह है सोनपुर मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों के पार्सल बुकिंग केंद्र में स्कैनरों का नहीं होना. ऐसे में पार्सल के जरिए विस्फोटक सामग्री आसानी से भेजी जा सकती है जो किसी वारदात का कारण बन सकती है. रेलवे ने पार्सल बुकिंग में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किये हैं. सुरक्षा के नाम पर पार्सल कार्यालय में केवल दो रेल पुलिस बल के जवान की तैनाती कर दी गयी है. इसे खोलकर देखने की जहमत तक नहीं उठायी जाती है. गौरतलब है कि पार्सल कार्यालय में बुकिंग होने वाले पार्सल को ऊपर से देख बुक कर दिया जाता है. इन केंद्रों पर हैंड मेटल डिटेक्टर उपलब्ध नहीं है कि उससे भी पार्सल की जांच की जा सके . आंकड़ों के मुताबिक 2013 में 31 लाख, 2014 में 41 लाख पार्सलों की बुकिंग करायी गयी. इनमें से रेलवे स्टेशन से दो वर्ष में भेजे गये 177 पार्सल की डिलीवरी गलत पते होने या किसी अन्य कारणों से नहीं हो पायी. इस बारे में रेलवे स्टेशन (जीआरपी) के प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि किसी भी पार्सल बुकिंग केंद्रों की जिम्मेदारी आरपीएफ की होती है. स्कैनर नहीं होने के कारण पार्सल बुकिंग को कर दिया जाता है. आरपीएफ के प्रभारी अरविंद कुमार ने रेलवे का बचाव किया और कहा कि पार्सल बुकिंग केंद्र से यात्री का कोई लेना-देना नहीं है,इसलिए उन्हें खतरा नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें