मुजफ्फरपुर: जिले में दूसरा आदर्श थाना भवन का निर्माण होगा. नगर थाने के बाद अहियापुर थाने को आदर्श थाना बनाने की योजना है. जीरोमाइल के निकट सीतामढ़ी रोड में गायत्री आवासीय होटल के पीछे आदर्श थाना भवन का जगह चिह्ति किया गया है. बताया जाता है कि 1 करोड़ 53 लाख की लागत से थाना भवन का निर्माण होगा. इसके लिए पूरी योजना तैयार कर ली गयी है. एक साल में भवन का निर्माण कार्य पूरा कर लेना है. निर्माण का जिम्मा बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के अधीन होगा. नक्शा पास होने के बाद भवन निर्माण के लिए विभाग की ओर से टेंडर भी जारी कर दिया गया है. दो मंजिला आदर्श अहियापुर थाना
भवन में अलग से सिपाहियों के रहने के लिए बैरक का भी निर्माण कराया जायेगा. प्रथम तल पर थानाध्यक्ष के चैंबर के साथ ही ओडी डयूटी का कमरा, सिरिस्ता कक्ष, कंप्यूटर रूम, इंस्पेक्टर कार्यालय कक्ष सहित महिला व पुरुष हाजत का निर्माण होगा. वही दूसरे तल सिपाहियों के रहने के लिए बैरक के
साथ कई कमरों का निर्माण होना है.बताया जाता है कि नवंबर अंतिम या दिसंबर के प्रथम सप्ताह से आदर्श थाना भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद 2015 के जनवरी में नये थाना भवन का उद्घाटन होगा. वर्तमान में अहियापुर थाना बाजार समिति के भवन में कई साल से चल रहा है.