– पीएम के सपना को साकार करेगा निगम – एक माह में बनाये जायेंगे एक हजार घरों में शौचालय – शौचालय बनाने पर प्रथम किस्त में मिलेगा 5300 रुपये संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहरी इलाके में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. जिनके यहां शौचालय नहीं है. यदि वे अपने मकान में शौचालय बनाते हंै, तो नगर निगम उन्हें 5300 रुपये देगा. प्रधानमंत्री स्वच्छता मिशन के तहत नगर विकास एवं आवास विभाग ने एक माह के अंदर एक हजार घरों में शौचालय बनाने की जिम्मेदारी दी है. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने बताया कि स्लम एरिया में रहने वाले के साथ-साथ शहर में कोई भी व्यक्ति जिसके यहां शौचालय नहीं है, वह नगर निगम को सूचित करते हुए अपने घर में शौचालय बना सकते हैं. इससे पहले नगर निगम कार्यालय से एक फॉर्म लेकर पूरी डिटेल जानकारी उन्हें उपलब्धकरानी होगी. इसके बाद निगम के इंजीनियर मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल कर दो किस्त में 5300 रुपये का भुगतान करेंगे. नगर प्रबंधक को योजनाओं की मॉनीटरिंग करते हुए पूरे शहर में प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी दी गयी है. नगर आयुक्त ने बताया कि वे पार्षदों के साथ भी इस मुद्दे पर बैठक करेंगे. इसके बाद हरेक पार्षदों से भी सूची मांग घर-घर शौचालय बनाने की प्रक्रिया को पूरा किया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
घरों में शौचालय बनाने पर निगम देगा राशि … निगम महत्वपूर्ण खबर है.
– पीएम के सपना को साकार करेगा निगम – एक माह में बनाये जायेंगे एक हजार घरों में शौचालय – शौचालय बनाने पर प्रथम किस्त में मिलेगा 5300 रुपये संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहरी इलाके में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. जिनके यहां शौचालय नहीं है. यदि वे अपने मकान में शौचालय बनाते हंै, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement