Advertisement
रिटायर्ड बैंक अधिकारी के घर से लाखों की चोरी
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैंगबरपुर जेपी नगर में चोरों ने रिटायर्ड बैंक अधिकारी घनश्याम ठाकुर के बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों की संपत्ति उड़ा ली. सूचना पर शुक्रवार की सुबह नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह सहित स्थानीय थाना पहुंची. छानबीन के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. घनश्याम […]
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैंगबरपुर जेपी नगर में चोरों ने रिटायर्ड बैंक अधिकारी घनश्याम ठाकुर के बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों की संपत्ति उड़ा ली. सूचना पर शुक्रवार की सुबह नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह सहित स्थानीय थाना पहुंची. छानबीन के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
घनश्याम ठाकुर बैंक ऑफ बड़ौदा से सीनियर मैनेजर के पद से रिटायर्ड हैं. उनका जयप्रकाश नगर में अपना मकान है. वह कई साल से इसी मोहल्ले में रहते हैं. कुछ दिन पूर्व वह सपरिवार अयोध्या गये थे.
इसी बीच गुरुवार की रात चोरों ने उनके घर के ग्रिल का ताला तोड़ कर अंदर घुस गये. चोरों ने उनके घर से चार गैस सिलिंडर, एलसीडी टीवी, आभूषण व कीमती सामान की चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि चोरों ने लगभग डेढ़ लाख की संपत्ति की चोरी की है. उनका कहना था कि वे अयोध्या से ट्रेन से लौट रहे थे. भगवानपुर स्टेशन के पास थे, तभी एक पड़ोसी ने उनके घर में चोरी की सूचना दी. वे घर पर आये तो देखा कि गेट टूटा पड़ा है. उन्होंने अहियापुर थाना को मामले की जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement