गुरुवार को जंकशन पर बिहार संपर्क क्रांति, लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन व 12561 दरभंगा-नयी दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच ट्रेन के रद्द होने की सूचना पूछताछ काउंटर से प्रसारित की गयी. प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों का कहना था कि सारी तैयारी के बाद रेलवे ने उस पर पानी फेर दिया. महीनों पहले रिजव्रेशन कराया था. अब कब रिजव्रेशन मिलेगा और कब जा पायेंगे, इसका अंदाजा नहीं है.
Advertisement
बिहार संपर्क क्रांति समेत तीन ट्रेनें रद्द
मुजफ्फरपुर. दिल्ली जाने वाले यात्रियों को गुरुवार को भी परेशानी हुई. यात्रियों को जंकशन पहुंचने के बाद पता चला कि दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति, दरभंगा से नयी दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी व मुजफ्फरपुर से बांद्रा जाने वाली अवध एक्सप्रेस रद्द कर दी गयी है. ट्रेनों के रद्द होने की सूचना पर जब […]
मुजफ्फरपुर. दिल्ली जाने वाले यात्रियों को गुरुवार को भी परेशानी हुई. यात्रियों को जंकशन पहुंचने के बाद पता चला कि दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति, दरभंगा से नयी दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी व मुजफ्फरपुर से बांद्रा जाने वाली अवध एक्सप्रेस रद्द कर दी गयी है. ट्रेनों के रद्द होने की सूचना पर जब यात्रियों ने स्टेशन प्रबंधक से दूसरी ट्रेनों की जानकारी मांगी तो उन्हें कोई अन्य ट्रेन नहीं होने की बात बतायी गयी.
बढ़ी काउंटर पर भीड़. ट्रेनें रद्द होने की सूचना मिलने के बाद टिकट वापसी के लिए आरक्षण केंद्र पर भीड़ बढ़ गयी. यात्री टिकट वापस करने के लिए घंटों कतार में खड़े रहे. इस दौरान यात्रियों का गुस्सा आरक्षण काउंटर पर फूट रहा था. यात्री जल्दी टिकट वापस करने की बात कह रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement