प्राचार्य डॉ एके नाथानी ने बताया कि दोषी पाये गये सेकेंड इयर के छात्र अतुल कुमार को दो वर्षो के लिए निष्कासित कर दिया है. उसके साथ मामले में संलिप्तता पाये गये गौरव कुमार व राहुल कुमार पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. अनुशासन समिति की कार्रवाई के वक्त सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस तैनात थी जिसका नेतृत्व नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह ने किया.
Advertisement
एक छात्र निष्कासित, दो पर जुर्माना
मुजफ्फरपुर: एमआइटी के शिक्षक व संयुक्त निबंधक मणिकांत कुमार की पिटाई मामले में गुरुवार को अनुशासन समिति ने कठोर निर्णय लेते हुए दोषी एक छात्र को दो वर्षो के लिए निष्कासित कर दिया. दो अन्य छात्रों को पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. प्राचार्य डॉ एके नाथानी ने बताया कि दोषी पाये गये सेकेंड […]
मुजफ्फरपुर: एमआइटी के शिक्षक व संयुक्त निबंधक मणिकांत कुमार की पिटाई मामले में गुरुवार को अनुशासन समिति ने कठोर निर्णय लेते हुए दोषी एक छात्र को दो वर्षो के लिए निष्कासित कर दिया. दो अन्य छात्रों को पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया.
मालूम हो कि छात्रों ने संयुक्त निबंधक मणिकांत कुमार को उनके घर पर जाकर पिटाई कर दी थी. इस मामले पर संस्थान के शिक्षकों में घोर नाराजगी थी. प्राचार्य ने मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन कर रिपोर्ट मांगी थी. जांच कमेटी ने शिक्षक व आरोपित छात्रों से अलग-अलग पूछताछ की थी. जांच में सामने आये तथ्य को अनुशासन समिति की बैठक में पेश किया गया. रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद समिति ने अतुल के निष्कासन और गौरव व राहुल पर पांच-पांच हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनायी. इस मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर बुधवार को पीड़ित शिक्षक मणिकांत कुमार ने एसएसपी से मिल कर न्याय की गुहार लगायी थी. इसी आलोक में वहां ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन दलबल के साथ वहां मौजूद थे जिनका नेतृत्व डीएसपी श्री सिंह कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement