– पैसा नहीं दिया तो मुंशी ने पैरवी करनी छोड़ दी- बकाये पैसे की मांग पर पेशी के दौरान मुंशी से की मारपीट- जेल जाने के बाद मोबाइल पर मांगी दस हजार रुपये की रंगदारी- रंगदारी नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की दी धमकी संवाददाता, मुजफ्फरपुरव्यवहार न्यायालय को मुंशी तारकेश्वर पासवान को जेल से धमकी मिल रही है. इसको लेकर मुंशी ने गाली-ग्लौज, मारपीट, रंगदारी को लेकर सीजेएम वेद प्रकाश सिंह अदालत में मामला दर्ज कराया है. जिसमें जेल में बंद पप्पू यादव को आरोपी बनाया है. न्यायालय ने मामले को सुनवाई पर रखा है. वादी तारकेश्वर पासवान काजीमोहम्मपुर थाना क्षेत्र के स्पीकर रोड में रहते है. उन्होंने आरोप लगया है वह व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता के मुंशी का कार्य करते है. सदर थाना क्षेत्र के शेखपुर निवासी पप्पू यादव जो अभी जेल में बंद है. जिसके विरूद्ध न्यायालय में सत्र वाद स ख्या 362/10 तथा 202/12 चल रहा है. इस मामले में आरोपी की ओर से मुंशी पैरवी करते थे. पैरवी के दौरान उनके पास एक हजार बकाया हो गया जिसके बाद इन्होंने पैरवी करनी छोड़ दी और बकाये पैसे की मांग करने लगा. 26 मई को जब आरोपी न्यायालय में पेशी के लिए आया तो इन्होंने बकाये पैसे की मांग की. इसके बाद गाली गलौज व मारपीट करते हुए पांच सौ रुपया इनकी जेब से निकाल लिया. उसी जेल से मोबाइल नंबर 9955180378 से इनके मोबाइल नंबर 8295371505 पर फोन कर धमकी दी. कहा कि दस हजार रुपया की व्यवस्था कर रखना नहीं तो परिवार को मार देंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
व्यवहार न्यायालय के मुंशी को जेल से मिल रही धमकी
– पैसा नहीं दिया तो मुंशी ने पैरवी करनी छोड़ दी- बकाये पैसे की मांग पर पेशी के दौरान मुंशी से की मारपीट- जेल जाने के बाद मोबाइल पर मांगी दस हजार रुपये की रंगदारी- रंगदारी नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की दी धमकी संवाददाता, मुजफ्फरपुरव्यवहार न्यायालय को मुंशी तारकेश्वर पासवान को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement