17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायघाट में युवक की लाश बरामद

फोटो. गायघाट. बेनीबाद ओपी के केवटसा चौक कटरा मोड़ के समीप बुधवार की अहले सुबह अज्ञात युवक की लाश मिली. शव पड़े होने की सूचना से सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान कटरा थाना क्षेत्र के भवानीपर गांव के अरुण साह के रूप में की गयी. हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका व्यक्त […]

फोटो. गायघाट. बेनीबाद ओपी के केवटसा चौक कटरा मोड़ के समीप बुधवार की अहले सुबह अज्ञात युवक की लाश मिली. शव पड़े होने की सूचना से सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान कटरा थाना क्षेत्र के भवानीपर गांव के अरुण साह के रूप में की गयी. हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है. बताया जाता है कि झाड़ी में शव पड़ा देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. शव दो दिन पुरानी बतायी जा रही है. शरीर पर जख्म के कोई निशान नहीं थे. वहां जुटे लोगों ने उसकी पहचान नहीं की. पुलिस ने अज्ञात मान शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. ओपी प्रभारी नीरज मिश्रा ने बताया कि बाद में उसकी पहचान कटरा थाना क्षेत्र के भवानीपर निवासी रामप्रसाद साह के पुत्र के रूप में की गयी. परिजनों से बताया कि वह तीन-चार दिनों से लापता था. उन्होंने बताया क पिता व पत्नी के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. वैसे पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर छानबीन कर रही है.( फोटो भी है) आंधी-पानी कंपाइलगायघाट. बीती रात आयी तेज आंधी-पानी से प्रखंड क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक घर तथा आम लीची के वृक्ष गिर पड़े. बरुआरी में महाराजा लाइन होटल का एसबेस्टस उड़ गया. सतघट्टा मंे एक घर पर शीशम का पेड़ गिर गया. सीओ निशिकांत ने बताया कि घर व पेड़ गिरने की शिकायत पर जांच करायी जा रही है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें