-19 मई को दादर में हुई थी राधा देवी की हत्या-बाइक सवार अपराधियों की तलाश में पुलिस-पति ने करायी थी चार पर प्राथमिकी वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: मुखिया राधा देवी हत्याकांड में पूछताछ के लिए लाये गये मोतिहारी के युवक को रिहा कर दिया गया है. पूछताछ के दौरान पुलिस को उससे कुछ सुराग हाथ नहीं लगा है. लेकिन वरीय अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया जायेगा. पुलिस को मोबाइल सर्विलांस से कुछ सुराग हाथ लगे है, जिसके आधार पर छानबीन की जा रही है. पुलिस का कहना है कि छानबीन के क्रम में कई के नाम सामने आये है. सभी का सत्यापन किया जा रहा है. इधर, राधा देवी के परिजनों से भी पुलिस को कुछ सुराग हाथ नहीं लगा है. परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस फिर से संगीता देवी से पूछताछ करेगी. मोतिहारी का पकड़ा गया संदिग्ध का संगीता से परिचित था.छह दिन बाद भी खाली हाथ पुलिस राधा देवी की हत्या में छह दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ है. पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है. जिसके आधार पर आगे की जांच बढ़ सके. घटना के दिन से ही हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का दावा पुलिस कर रही है. एसएसपी खुद घटनास्थल से लेकर हरदी गांव तक जाकर छानबीन कर चुके है. उन्होंने घटना के समय मौजूद दोनों मजदूरों से भी पूछताछ की थी. हालांकि उन्होंंने कई निर्देश दिये है, जिसके आधार पर छानबीन की जा रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मुखिया हत्याकांड मेें धराया मोतिहारी का युवक रिहा
-19 मई को दादर में हुई थी राधा देवी की हत्या-बाइक सवार अपराधियों की तलाश में पुलिस-पति ने करायी थी चार पर प्राथमिकी वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: मुखिया राधा देवी हत्याकांड में पूछताछ के लिए लाये गये मोतिहारी के युवक को रिहा कर दिया गया है. पूछताछ के दौरान पुलिस को उससे कुछ सुराग हाथ नहीं लगा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement