सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में वैसे कैदियों पर नजर रखी जा रही है, जो जेल की विधि व्यवस्था खराब करने में लगे हैं. भागलपुर विशेष कारा भेजे जाने वाले कैदियों में पवन भगत गिरोह, मुकेश सिंह व जुगनू के समर्थक कैदी शामिल होने की बात कही जा रही हैं.
जेल के अंदर अभी भी कैदियों के बीच तनाव का माहौल है. इनमें कुछ ऐसे कैदी हैं जो मिठनपुरा थाने में की गयी प्राथमिकी वापस करने के नाम पर कैदियों के बीच विधि व्यवस्था खराब कर रहे हैं.