मुजफ्फरपुर: अमर सिनेमा रोड में ऑटो चालक से विवाद के बाद टाइगर मोबाइल में तैनात दोनों सिपाही को हटाने की अनुशंसा की गयी है. मंगलवार की रात ऑटो चालक के साथ मारपीट कर पैसे छीने जाने मामले की जांच की गयी.
बुधवार को नगर थाने पर शिकायत कर्ता रंजन पांडे व चालक संजय से विस्तृत पूछताछ की गयी. रंजन ने बयान दिया कि उसके चालक को बिना नंबर की ऑटो ले जाने पर दोनों सिपाही मो इरफान व मो शहनवाज ने रोक लिया था. बिना नंबर की गाड़ी के कागजात मांगे जाने पर विवाद उत्पन्न हो गया. पैसे छीना नहीं गया था. चालक ने उन्हें गलत जानकारी दे दी थी. पैसा गाड़ी में ही सुरक्षित था.
वही मिठनपुरा थाने में तैनात दारोगा पीएन तिवारी से भी पूछताछ की गयी. करीब एक घंटे तक पूछताछ की गयी. वही नगर डीएसपी ने दोनों सिपाही को टाइगर मोबाइल से हटाने की अनुशंसा की है. इसके पूर्व भी डेढ साल पूर्व काजीमोहम्मदपुर थाने में तैनात टाइगर मोबाइल के सिपाही पर आरोप लगा था.