13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्र निर्माण में स्काउट गाइड की अहम भूमिका

मुजफ्फरपुर: बच्चे भविष्य के राष्ट्र निर्माता है. इसमें स्काउट व गाइड की अहम भूमिका है. यह बातें केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य अजय कुमार मिश्र ने तीन दिवसीय द्वितीय सोपान शिविर के उद्घाटन के दौरान कही. श्री मिश्र ने वर्तमान समय में स्काउट गाइड की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि व्यक्ति निर्माण से ही […]

मुजफ्फरपुर: बच्चे भविष्य के राष्ट्र निर्माता है. इसमें स्काउट व गाइड की अहम भूमिका है. यह बातें केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य अजय कुमार मिश्र ने तीन दिवसीय द्वितीय सोपान शिविर के उद्घाटन के दौरान कही. श्री मिश्र ने वर्तमान समय में स्काउट गाइड की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि व्यक्ति निर्माण से ही सुदृढ़ व सशक्त राष्ट्र का निर्माण होता है.

कार्यक्रम की शुरूआत झंडोत्तोलन से हुआ. इस अवसर पर प्राचार्य अजय कुमार मिश्र ने स्काउट गाइड के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल के तस्वीर पर माल्यार्पण किया. भारत स्काउट गाइड से संबंधित द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर में पटना केंद्रीय विद्यालय संगठन स्टेट के 12 केंद्रीय विद्यालयों व केंद्रीय विद्यालय मुजफ्फरपुर, झपहां, सोनपुर, छपरा, मोतिहारी, जवाहरनगर, हरनौत, बेला, मशरख के करीब सौ छात्र-छात्रओं ने भाग लिया. पहले दिन के आयोजन का मुख्य विषय पर्यावरण बचाओ रखा गया था. प्रशिक्षण में आये छात्र छात्रा को बताया गया कि आज संपूर्ण विश्व पर्यावरण से जूझ रहा है.

पर्यावरण बचाओ आंदोलन का जिक्र करते हुए छात्रों ने पेड़ व जंगल को काटने से बचाने का आह्वान किया. संगीत शिक्षिका अलका कमलापुरी के कुशल निर्देशन में बच्चों ने भाव विभोर करने वाले संगीत की प्रस्तुति की. इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक नवीन कुमार, डॉ राजेश, पी के महतो, आर एन सिंह आदि उपस्थित थे. इसमें राज कुमार, अनीता कुमारी, पी के पाठक, एस एस सिंह भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें