वहां से उसे पटना जाना था. इमरजेंसी वार्ड में भरती रोहित ने बताया कि वह पटना के एक कोचिंग में पढ़ता है. घर से दूसरी ट्रेन से मुजफ्फरपुर आया था. यहां से हाजीपुर जाने के लिए वैशाली सुपरफास्ट (अप) पकड़ा. रास्ते में सीट पर बैठने के लिए उसे पहले से बैठे दो-तीन लड़कों से विवाद हो गया. कुछ अन्य यात्रियों की पहल पर मामला शांत जब शांत हो गया तो वह गेट पर आकर खड़ा हो गया.
इसी बीच तुर्की स्टेशन के समीप एक लड़के ने आकर उसे धक्का दे दिया. इससे वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया. उसके पैर, कमर और सिर में जख्म हैं. बाद में पुलिस के सहयोग से उसे एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. उसने बताया कि वह पटना में रह कर कोचिंग करता है. हाजीपुर से उसे पटना जाना था.