13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइस्कूल के शिक्षक आइटीआइ परीक्षा से रहेंगे अलग

मुजफ्फरपुर. हाइस्कूलों के शिक्षक रविवार को आइटीआइ की परीक्षा में परीक्षक का कार्य नहीं करेंगे. अनिश्चितकालीन हड़ताल के 9वें दिन शनिवार को बीबी कॉलेजिएट में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों की बैठक हुई, जिसमें संघ की ओर से परीक्षक कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान संघ के […]

मुजफ्फरपुर. हाइस्कूलों के शिक्षक रविवार को आइटीआइ की परीक्षा में परीक्षक का कार्य नहीं करेंगे. अनिश्चितकालीन हड़ताल के 9वें दिन शनिवार को बीबी कॉलेजिएट में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों की बैठक हुई, जिसमें संघ की ओर से परीक्षक कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान संघ के जिलाध्यक्ष उमा किंकर ठाकुर ने कहा कि मैट्रिक परीक्षा के मूल्यांकन कार्य व पठन-पाठन पहले से ठप है. इस बीच किसी प्रकार के परीक्षा में हाइस्कूल के शिक्षक सहयोग नहीं करेंगे. संघ के जिला सचिव सुरेंद्र पांडेय ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के वेतनमान की जब तक घोषणा नहीं होती. शैक्षणिक कार्य पूरी तरह से बाधित रहेगा. उन्होंने बताया कि 10 मई को होने वाली आइटीआइ की परीक्षा में हाइस्कूल के केंद्रों पर शिक्षक परीक्षक का कार्य नहीं करेंगे. शहर के 17 केंद्रों पर आइटीआइ की परीक्षा होनी है. बैठक में हड़ताल को और मजबूत करने को लेकर रणनीति तैयार की गयी. इस दौरान मनोरंजन कुमार, अजीत कुमार, मीनाक्षी कुमारी, अरविंद कुमार सहित काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें