जिलाधिकारी का जनता दरबार- कुढ़नी सीओ पर वंशावली के लिए पांच हजार रिश्वत मांगने का आरोप – छह अंचलाधिकारी के वेतन भुगतान पर लगी रोक फोटो माधव उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. जनता दरबार में फरियाद लेकर पहुंचे कुढ़नी के मो इम्तयाज उस समय हताश हो गये जब जिस अधिकारी के विरुद्ध उसने शिकायत की थी, उसे ही इस मामले के जांच का आदेश दे दिया गया. इमत्याज ने जनता दरबार में आवेदन देकर कुढ़नी सीओ पर वंशावली के बदले पांच हजार रुपये की मांग करने की शिकायत की है. उनके आवेदन के सुनवाई के लिए 16 जुलाई की तिथि तय की गयी है. जबकि फसल क्षति पूर्ति के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि दस मई निर्धारित की गई है. इस स्थिति में शिकायतकर्ता को न्याय मिलना संभव नहीं है. इधर आरोप के जांच का आदेश कुढ़नी अंचलाधिकारी को दे दिया गया है.जबकि नियमानुसार जांच किसी वरीय अधिकारी से होना चाहिए . कुढ़नी के दरियापुर कफेन निवासी इम्तयाज ने कुढ़नी सीओ पर अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है. इधर जनता दरबार में आये मामले के समय पर रिपोर्ट नहीं भेजने पर कुढ़नी, मड़वन, सरैया, औराई, पारू, मुशहरी, कांटी के अंचलाधिकारी के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया गया है. उधर कुढ़नी के नाजीरपुर के अवधेश ठाकुर की शिकायत पर डीसीएलआर पश्चिमी के वेतन पर भी अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दिया गया. जनता दरबार में कुल 193 मामले की सुनवाई हुई. अधिकारियों को जन शिकायत के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
आरोपित सीओ को मिला जांच का जिम्मा
जिलाधिकारी का जनता दरबार- कुढ़नी सीओ पर वंशावली के लिए पांच हजार रिश्वत मांगने का आरोप – छह अंचलाधिकारी के वेतन भुगतान पर लगी रोक फोटो माधव उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. जनता दरबार में फरियाद लेकर पहुंचे कुढ़नी के मो इम्तयाज उस समय हताश हो गये जब जिस अधिकारी के विरुद्ध उसने शिकायत की थी, उसे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement