14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉल्फिन को हरा प्रिस्टाइन हाइस्कूल चैंपियन

फोटो :: ब्यूरो में सेंट जेवियर्स के नाम से है- सेंट जेवियर्स क्रिकेट लीगसंवाददाता, मुजफ्फरपुरपहले सेंट जेवियर्स क्रिकेट लीग पर प्रिस्टाइन हाइस्कूल ने कब्जा जमा लिया है. सोमवार को आरडीएस कॉलेज मैदान में खेले गये फाइनल मुकाबले में उसने डॉल्फिन क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से पराजित किया. मैच का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ. […]

फोटो :: ब्यूरो में सेंट जेवियर्स के नाम से है- सेंट जेवियर्स क्रिकेट लीगसंवाददाता, मुजफ्फरपुरपहले सेंट जेवियर्स क्रिकेट लीग पर प्रिस्टाइन हाइस्कूल ने कब्जा जमा लिया है. सोमवार को आरडीएस कॉलेज मैदान में खेले गये फाइनल मुकाबले में उसने डॉल्फिन क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से पराजित किया. मैच का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए डॉल्फिन क्रिकेट क्लब ने दीपक के 27 व हनी के 22 रनों की बदौलत निर्धारित बीस ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाये. इन दोनों के अलावा कोई और बल्लेबाज खास नहीं कर सके. प्रिस्टाइन हाइस्कूल की ओर से मुरली व तुषार ने तीन-तीन विकेट लिये. जीत के लिए 122 रनों का पीछा करने उतरी प्रिस्टाइन हाइस्कूल के बल्लेबाज भी खुल कर नहीं खेल सके. लेकिन पीयूष ने 43 व वसीम ने 36 रनों की पाली खेल टीम को जीत दिला दी. वसीम को उसके तेज-तर्रार 36 रनों की पाली के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. विजेता टीम के पीयूष मैन ऑफ द सीरीज बने. विजेताओं को सेंट जेवियर्स स्कूल के प्राचार्य आमोद दत्ता, अब्दुल हफीज, सेंट जेवियर्स किंगर गार्डेन के इंचार्ज लिपि सिंह व सेंट जेवियर्स जूनियर/सीनियर स्कूल की इंचार्ज मार्शल दत्त ने पुरस्कृत किया. मौके पर नरेंद्र शर्मा, नीरज शर्मा, नृपेंद्र शाही, पंकज कुमार, सुनील कुमार, संजय सिंह, रविशंकर कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें