औराई के बेदौल गांव की घटना- हंगामा कर रहे युवकों को समझाने गये लड़की के भाई को जमकर पीटा प्रतिनिधि, औराईऔराई थाना क्षेत्र के बेदौल गांव में रविवार की रात बरात में डीजे की धुन पर थिरकने के दौरान जमकर बवाल हुआ. इसमें बीच-बचाव करने गये हरिश्चंद्र राय के पुत्र राधे रमण कुमार (20 वर्ष) की बेरहमी से पिटाई कर दी गयी. उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. बताया जाता है कि राधे की चचेरी बहन की शादी थी. दरवाजा लग रहा था. बराती और सराती दोनों डीजे की धुन पर नाच रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर हंगामा हो गया. इसमें शामिल ग्रामीण रामवृक्ष राय के पुत्र व अन्य को राधे रमण जब समझाने गया तो वे दोनों उससे उलझ गये और मारपीट करने लगे. लोगों ने दोनों को समझा कर मामला शांत करा दिया. दरवाजा लगने के बाद जब शादी की रश्म शुरू हो गयी, तब राधे रमण को वे लड़के पकड़ कर बंसवारी में ले गये और उसकी मिकर पिटाई कर दी. परिजनों ने राधे रमण को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया है. हालांकि पुलिस ने मामले से अनभिज्ञता जतायी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
बरात दरवाजा लगने के दौरान डीजे में हंगामा व मारपीट
औराई के बेदौल गांव की घटना- हंगामा कर रहे युवकों को समझाने गये लड़की के भाई को जमकर पीटा प्रतिनिधि, औराईऔराई थाना क्षेत्र के बेदौल गांव में रविवार की रात बरात में डीजे की धुन पर थिरकने के दौरान जमकर बवाल हुआ. इसमें बीच-बचाव करने गये हरिश्चंद्र राय के पुत्र राधे रमण कुमार (20 वर्ष) […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement