मुजफ्फरपुर: आंधी-पानी के बाद शिनवार की रात एमआइटी 33 केवी का पावर सब स्टेशन (पीएसएस) ठप पड़ गया. एमआइटी पीएसएस ठप पड़ जाने से शहर के करीब एक लाख से अधिक लोग रात भर अंधेरे में रहे. सुबह होने पर पानी का संकट हो गया. लोगों के पानी का टंकी खाली हो चुका था.
शनिवार रात 10 बजे ठप हुई बिजली रविवार को सुबह 10 बजे आयी. हालांकि, शहर के और पावर सब स्टेशनों व फीडर से उपभोक्ताओं को रात 12 बजे के बाद बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी गयी थी. एमआइटी पीएसएस के मैनेजर योगेंद्र प्रसाद सुमन के नेतृत्व में बारी-बारी से जांच करते हुए बिजली की आपूर्ति की गयी.
एस्सेल के बिजनेस हेड संजय कुमार ने बताया कि एमआइटी पावर सब स्टेशन में कई स्थानों पर गंभीर फॉल्ट आ गया था. अंधेरा होने के कारण परेशानी हुई. लेकिन, उपभोक्ताओं को करीब 10 बजे दिन में बिजली आपूर्ति कर दी गई.