Advertisement
ढाई घंटे ठप रहा बैरिया बस स्टैंड
मुजफ्फरपुर: बैरिया बस स्टैंड से गुरुवार की सुबह करीब ढाई घंटे बसों का परिचालन ठप रहा. कुछ चालकों द्वारा रास्ते पर बड़ा पत्थर डालकर बैरिया मेन रोड को ब्लॉक कर दिया गया. इस कारण बैरिया से चांदनी चौक व जीरोमाइल के बीच वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मौके पर पहुंची पुलिस व वाहन मालिकों […]
मुजफ्फरपुर: बैरिया बस स्टैंड से गुरुवार की सुबह करीब ढाई घंटे बसों का परिचालन ठप रहा. कुछ चालकों द्वारा रास्ते पर बड़ा पत्थर डालकर बैरिया मेन रोड को ब्लॉक कर दिया गया. इस कारण बैरिया से चांदनी चौक व जीरोमाइल के बीच वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मौके पर पहुंची पुलिस व वाहन मालिकों के समझाने के बाद जाम को खत्म किया गया. इस कारण सुबह करीब सात बजे से साढ़े नौ बजे तक परिचालन ठप रहा. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
केंद्र सरकार द्वारा लाये गये नये परिवहन कानून विधेयक के विरोध में 30 अप्रैल को वाहन ऑपरेटरों ने हड़ताल की घोषणा की थी. हालांकि केंद्रीय परिवहन मंत्री द्वारा नये विधेयक में संशोधन की बात कहे जाने के बाद वाहन मालिकों ने हड़ताल को स्थगित कर दिया था. लेकिन गुरुवार को बैरिया में कुछ चालक व खलासी ने हड़ताल की बात को लेकर वाहन परिचालन करने से मना कर दिया और सड़क जाम कर दिया. इन सभी का कहना था कि नये कानून में चालकों पर अधिक जुर्माना व कड़ी सजा देने की बात है.
साथ ही इस नये कानून में छोटी गलती पर भी अधिक जुर्माना की बात कही गयी थी. इसको लेकर हमलोग हड़ताल पर हैं. हड़ताल स्थगित होने की हमलोगों को कोई सूचना नहीं है. वहीं परिचालन बाधित होने की सूचना पर अमर ज्योति बस के मैनेजर बालिंद्र सिंह बैरिया स्टैंड पहुंचे. उन्होंने चालकों को बताया कि सरकार ने विधेयक में संशोधन की बात कही है. इस पर हड़ताल को स्थगित कर दी गयी है. लेकिन हड़ताल स्थगित की सूचना का प्रचार-प्रसार नहीं होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई.
नये बिल में संशोधन के लिए हमारे राष्ट्रीय महासचिव चितरंजन दास ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बात की. मंत्री ने आश्वासन दिया तो हड़ताल को स्थगित कर दी गयी. नेपाल में भूकंप को लेकर मानवता के नाते फेडरेशन ने बिहार में हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया. जानकारी के अभाव में कुछ चालकों ने बैरिया में विरोध जताया. इस कारण करीब आधा घंटा तक परिचालन बाधित रहा.
उदय शंकर प्रसाद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement