संवाददाता, मुजफ्फरपुरभूकंप का दहशत लोगों के मन से धीरे-धीरे कम होने लगा है. चौथे दिन स्थिति सामान्य हुई तो महलों को छोड़ सड़कों पर रह रहे लोगों को घर की याद आयी और लोग लौटने लगे. मंगलवार की दोपहर नयी बाजार के आयुर्वेदाचार्य डॉ श्याम सुंदर मिश्र के परिजन घर के कमरों की साफ-सफाई कर पूजा-पाठ किया और तब शाम में घर में प्रवेश कर गये. उनके पुत्र एवं एसएनएस कॉलेज के प्राध्यापक डॉ राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि दहशत की पहली रात यानी शनिवार को सपरिवार रात भर सड़क पर ही रह गये. दूसरी रात रविवार का हाल भी कुछ इसी तरह का था. घर के निचले तल पर लोग रह रहे थे. सोमवार को भी वहीं रहे ताकि कहीं भूकंप आये तो निकल कर भागने में कोई परेशानी नहीं हो. जब स्थिति सामान्य हुई है तो मंगलवार की दोपहर घर की साफ-सफाई कराने के बाद पूजा-पाठ कर उसमें हम लोग प्रवेश किये और रहने लगे हैं. फिर भी थोड़ा भय मन में अब भी बना हुआ है.
Advertisement
भूकंप बातचीत ::::::: पूजा-पाठ कर घर में लौटे
संवाददाता, मुजफ्फरपुरभूकंप का दहशत लोगों के मन से धीरे-धीरे कम होने लगा है. चौथे दिन स्थिति सामान्य हुई तो महलों को छोड़ सड़कों पर रह रहे लोगों को घर की याद आयी और लोग लौटने लगे. मंगलवार की दोपहर नयी बाजार के आयुर्वेदाचार्य डॉ श्याम सुंदर मिश्र के परिजन घर के कमरों की साफ-सफाई कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement