मुजफ्फरपुर: शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षक नियोजन संपन्न कराने के लिए मंगलवार को नियोजन का शिडय़ूल जारी कर दिया. विभाग ने सभी नियोजन इकाइयों व सभी कोटि के शिक्षक पदों के लिए के लिए अलग- अलग तिथि निर्धारित कर पत्र भेजा है. डीपीओ स्थापना अब्दुस सलाम अंसारी ने उपविकास आयुक्त, नगर आयुक्त, नगर पंचायत कांटी, मोतीपुर व साहेबगंज के कार्यपालक पदाधिकारी को नियोजन पत्र निर्गत करने की तिथि से अवगत करा दिया है.
नगर निगम के द्वितीय चरण की नौ सितंबर व तृतीय चरण की 10 अक्तूबर, नगर पंचायत के लिए द्वितीय चरण में 11 सितंबर व तृतीय चरण 17 अक्तूबर व जिला परिषद की द्वितीय चरण 12 सितंबर व तृतीय चरण 18 अक्तूबर तक की तिथि निर्धारित की गयी है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अब्दुस सलाम अंसारी ने बताया कि दो सितंबर को राज्य स्तरीय बैठक में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत कुमार सिन्हा व शिक्षा विभाग के अन्य वरीय अधिकारियों ने माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन कराने का निर्देश दिया है.
छह सितंबर तक काउंसेलिंग की प्रक्रिया समाप्त कर नियुक्ति पत्र निर्गत करने की तिथि निर्धारित की गयी है. विभाग का कहना है कि इस शिडय़ूल से नियोजन कार्य नहीं हुआ तो इसकी सारी जवाबदेही नियोजन इकाई की होगी. इसके बाद नियोजन कार्य बंद कर दिया जायेगा.