14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षकों ने बीइओ कार्यालय में जड़ा ताला

मुजफ्फरपुर: वेतनमान को लेकर नियोजित शिक्षकों की हड़ताल बुधवार को 14वें दिन भी जारी रही. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले नियोजित शिक्षकों की सभा मारवाड़ी हाई स्कूल के प्रांगण में हुई. इसकी अध्यक्षता जयप्रकाश नारायण यादव ने की. इसके बाद शिक्षकों ने मारवाड़ी हाई स्कूल से जुलूस निकाला जो महिला शिल्प कला भवन […]

मुजफ्फरपुर: वेतनमान को लेकर नियोजित शिक्षकों की हड़ताल बुधवार को 14वें दिन भी जारी रही. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले नियोजित शिक्षकों की सभा मारवाड़ी हाई स्कूल के प्रांगण में हुई. इसकी अध्यक्षता जयप्रकाश नारायण यादव ने की.
इसके बाद शिक्षकों ने मारवाड़ी हाई स्कूल से जुलूस निकाला जो महिला शिल्प कला भवन मध्य विद्यालय स्थित नगर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचा. वहां शिक्षकों ने नारेबाजी कर कार्यालय में ताला जड़ दिया और वहां काम कर रहे सभी कर्मचारियों को अपने घर जाने को कहा. आक्रोशित शिक्षकों ने कहा कि जबतक वेतनमान नहीं मिलता, कोई भी विद्यालय नहीं चलेगा. वहीं बीइओ को चेतावनी दी कि शहर के अधिकांश विद्यालयों में फर्जी मध्याह्न् भोजन की रिपोर्ट भेजी जा रही है. उसकी अविलंब जांच कर अवैध उगाही कर रहे लोगों पर कार्रवाई करें. अगर कार्रवाई नहीं होती है तो शिक्षक पदाधिकारियों को बंधक बनायेंगे.
सभा को संबोधित करते हुए जिला महासचिव अखिलेश कुमार सिंह व उपाध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि सरकार हमारी मांग पर गंभीर है. बिहार के लगभग 4 लाख 25 हजार शिक्षकों को सरकार वेतनमान देने जा रही है. घोषणा होने तक आंदोलन जारी रखें.
सभा को संबोधित करने वालों में मुनींद्र झा, कार्तिकेय कुमार, राजीव कुमार झा, कन्हाई कुमार, अमरेश कुमार, स्मिता कुमारी, शशि कुमारी, गीता कुमारी, सुनीता कुमारी, बेबी कुमारी, काजल कुमारी, रवि रंजन कुमार, सुघांशु कुमार, मो आलम, मनोज कुमार, मो मुस्तकीन, राकेश कुमार, संजय कुमार, ब्रज किशोर, रंजीत कुमार, मो जुनैद, सुजीत कुमार, अजीत कुमार, शमशाद अहमद, साहिल आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें