11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षकों ने बंद कराया बीइपी कार्यालय

मुजफ्फरपुर : तनमान की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार को 13वें दिन भी जारी रही. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने इस मुद्दे पर सरकार की उदासीनता पर आक्रोश जताया और निंदा प्रस्ताव पारित किया. शिक्षकों ने जिला हाई स्कूल में एकत्र होकर एक जुलूस निकाला. जुलूस गौशाला स्थित बिहार शिक्षा परियोजना […]

मुजफ्फरपुर : तनमान की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार को 13वें दिन भी जारी रही.
परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने इस मुद्दे पर सरकार की उदासीनता पर आक्रोश जताया और निंदा प्रस्ताव पारित किया. शिक्षकों ने जिला हाई स्कूल में एकत्र होकर एक जुलूस निकाला.
जुलूस गौशाला स्थित बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय पहुंचा जहां कर्मचारियों को कार्यालय में काम करते देख आक्रोशित हो गये. नियोजित शिक्षकों ने कार्यालय में कार्य बंद करा दिया. नियोजित शिक्षकों को आक्रोशित देख जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नीता पांडे कार्यालय से खिसक गयी. कर्मचारी कार्यालय को बंद कर भाग खड़े हुए.
जिला महासचिव अखिलेश कुमार सिंह व वरीय उपाध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि जिले के सभी नियोजित शिक्षक जबतक वेतनमान की घोषणा सरकार नहीं करती है, तबतक सभी शिक्षक हड़ताल पर बने रहेंगे. शमशाद अहमद शाहिल, राजीव कुमार, राजेंद्र पासवान, मनोज कुमार, नाजीर अशरार, पंकज कुमार, कमलदेव प्रसाद, शहजाद कौशर, पिंकू, संतोष कुमार, भगवान राय, अनवर अली, घनश्याम कुमार, संजय कुमार, अजरुन कुमार, मो सोयब, काजल कुमारी, किरण कुमारी, कामिनी, संजना आदि ने भी सभा को संबोधित किया.
इधर, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक मझौलिया स्थित संघ भवन में जिलाध्यक्ष महेश राम की अध्यक्षता में हुई. जिलाध्यक्ष ने नियोजित शिक्षकों से आह्वान किया कि जबतक सरकार वेतनमान की घोषणा नहीं करती है, तबतक हड़ताल जारी रहेगी.
जिला सचिव मो शमशाद ने कहा कि सरकार जल्द वेतनमान की घोषणा करे और शिक्षकों को सम्मान दें.बैठक में मो उमर, मलकित राम, राजीव कुमार, महावीर राम, दिनेश कुमार, जयप्रकाश नारायण यादव, रीता देवी, गणोश राम, राम कुमार, गिरेंद्र सिंह, शत्रुधन कुमार, मुन्ना पासवान, चंचल कुमारी, सुभाष चंद्र, ललित नारायण ठाकुर, रंजू कुमारी आदि मौजूद थी.
आरएमएसए के कर्मचारियों से की हा
थापाई
सर्किट हाउस स्थित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान कार्यालय में डीडीओ की बैठक के दौरान माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने घुस कर बैठक को बंद करा दिया. जब इसका विरोध आरएमएसए के कर्मचारियों ने किया तो संघ के सदस्यों ने कर्मचारियों के साथ हाथापाई की. संघ के सदस्यों को हाथापाई करते देख वहां मौजूद जिला शिक्षा पदाधिकारी गणोश दत्त को बीच बचाव करना पड़ा.
इस दौरान डीइओ ने संघ के सदस्यों को प्राथमिकी दर्ज करने तक की बात कह डाली. इसके बाद संघ के सदस्य कार्यालय से बाहर निकले. संघ के इस रवैये से आरएमएसए के कर्मचारी नाराज हैं.
बीआरपी रोहित कुमार, एआरपी राजीव कुमार, लेखापाल विनोद पाल, अमित कुमार, अजीत कुमार व अजय कुमार सहित दर्जनों कर्मचारियों ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान डीपीओ हुसैन अंसारी को आवेदन देकर कहा है कि संघ के कर्मचारियों ने उनके साथ मारपीट की व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया है. इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाय. डीइओ ने डीपीओ हुसैन अंसारी को संघ के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें