मुजफ्फरपुर: नशे में धुत दो जवानों ने मंगलवार की रात हाथी चौक के निकट सॉफ्ट ड्रिंक लेकर जा रहे एक ऑटो चालक से मारपीट कर पांच हजार रुपये छीन लिया. वही मामले की जानकारी मिलते ही नगर डीएसपी ने पूरे मामले की छानबीन की. इस बाबत मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. जानकारी के अनुसार, रंजन पांडे का पूर्णिमा इंटरप्राइजेज नाम से सॉफ्ट ड्रिंक का एजेंसी है.
रात करीब 9 बजे उनका चालक संजय माल लेकर लौट रहा था. इसी बीच हाथी चौक के निकट लाल रंग की सीडी डॉन बाइक पर सवार दो जवानों ने उसकी गाड़ी रोक कर कागजात की मांग की. कागजात दिखाने के बाद भी उसे गलत साबित करते हुए ऑटो से सॉफ्ट ड्रिंक का दो बोतल उतार लिया. विरोध दर्ज कराने पर दोनों पुलिस कर्मी ने मारपीट कर उससे पांच हजार रुपये छीन ली. आसपास के लोग इस घटनाक्रम पर आक्रोशित हो गये. इसी बीच मौका देख कर दोनों फरार हो गये. लोगों का कहना था कि अक्सर ऐसी घटनाएं हो रही है. एक जूस वाले ने भी शिकायत दर्ज करायी है. सूचना मिलते ही नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार ने पूरे मामले की छानबीन की.
चालक संजय ने उन्हें बताया कि लंबे व गोरा व्यक्ति ने उसकी गाड़ी रोकी थी. वह अपने आपको को पुलिस कर्मी बता रहा था. नगर डीएसपी हुलिये के आधार पर पूरे मामले की जांच में जुटे है.