13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के चुनाव पर बवाल

मड़वन. प्रखंड में 24 अप्रैल को होने वाली प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति का चुनाव चुपचाप पूर्ण कर लिये जाने का मामला अब तुल पकड़ता जा रहा है. वहीं इस मामले को लेकर शनिवार को सहयोग समिति के केशव तिवारी, नवीन तिवारी, अनिल तिवारी, विजुली तिवारी, अंकित कुमार, देवनरायण तिवारी, राम अवतार तिवारी आदि ने […]

मड़वन. प्रखंड में 24 अप्रैल को होने वाली प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति का चुनाव चुपचाप पूर्ण कर लिये जाने का मामला अब तुल पकड़ता जा रहा है. वहीं इस मामले को लेकर शनिवार को सहयोग समिति के केशव तिवारी, नवीन तिवारी, अनिल तिवारी, विजुली तिवारी, अंकित कुमार, देवनरायण तिवारी, राम अवतार तिवारी आदि ने निर्वाचन पदाधिकारी, जिलाधिकारी, अनुमंडलाधिकारी पश्चिमी एवं मड़वन बीडीओ को लिखित आवेदन देकर, जांच के बाद पुन: चुनाव कराने की मांग की. आवेदन में यह भी बताया गया है कि समिति के कुछ खास लोगों को ही सदस्य बनाया गया है. वहीं सुपरवाईजर, सचिव व अध्यक्ष महोदय की मिली भगत से हम लोगों को किसी बात कि जानकारी नहीं मिली. लोगों ने कहा कि अगर पुन: विचार करते हुए, चुनाव फिर से नहीं कराया गया, तो हम लोग आंदोलन करने पर बाध्य होंगे. जानकारी हो कि नामंकन के दिन ही पूर्व अध्यक्ष रामईश्वर ठाकुर फिर से निर्विरोध चुने गये हैं. वहीं 7 सदस्य भी निर्विरोध घोषित हुए. इस संबंध में बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि चुनाव निष्पक्ष कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें