मुजफ्फरपुर. जंकशन पर गुरुवार को प्लेटफॉर्म टिकट मिलने में देरी से गुस्साये यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. रेल पुलिस की तत्परता से यात्री काउंटर पर तोड़फोड़ नहीं कर पाये. इसके बाद यात्री स्टेशन प्रबंधक के चैंबर में पहुंचे और वहां भी हंगामा किया. सूचना पर पहुंची जीआरपी ने गुस्साये यात्रियों को समझा कर मामला शांत कराया. यात्रियों के हंगामे को लेकर जंकशन पर अफरा तफरी का माहौल था. करीब एक घंटा बाद जंकशन पर स्थित सामान्य कर सकी. बताया जाता है कि पूछताछ काउंटर पर यात्री प्लेटफॉर्म टिकट के लिये लगातार मांग कर रहे थे. लेकिन काउंटर पर किसी के नहीं होने को लेकर यात्री आक्रोशित हो गये. यात्रियों का कहना था कि ट्रेन के आने के बाद भी प्लेटफॉर्म टिकट नहीं दिया जा रहा है. बिना प्लेटफॉर्म टिकट जंकशन पर जाने पर फाइन कर दिया जाती है. पूछताछ काउंटर पर मौजूद कर्मचारी काउंटर छोड़ कर इधर-उधर चले जाते हैं. यात्रियों ने कहा कि पूछताछ काउंटर के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण ट्रेन छूट जाती है.
Advertisement
पूछताछ काउंटर पर हंगामा
मुजफ्फरपुर. जंकशन पर गुरुवार को प्लेटफॉर्म टिकट मिलने में देरी से गुस्साये यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. रेल पुलिस की तत्परता से यात्री काउंटर पर तोड़फोड़ नहीं कर पाये. इसके बाद यात्री स्टेशन प्रबंधक के चैंबर में पहुंचे और वहां भी हंगामा किया. सूचना पर पहुंची जीआरपी ने गुस्साये यात्रियों को समझा कर मामला शांत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement