13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन बढ़ाने को लेकर सफाईकर्मियों का प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में स्पाइडर प्रोटेक्टिव सर्विसेज की देखरेख में काम करने वाले सभी सफाईकर्मी एवं ट्रॉलीमैन ने वेतन बढ़ाने और स्थायी करने की मांग को लेकर सोमवार को कामकाज ठप कर दिया और प्रदर्शन कर घंटों नारेबाजी की. अस्पताल अधीक्षक डॉ जीके ठाकुर ने मंगलवार की सुबह बातचीत के लिए आमंत्रित किया, तब सभी मान […]

मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में स्पाइडर प्रोटेक्टिव सर्विसेज की देखरेख में काम करने वाले सभी सफाईकर्मी एवं ट्रॉलीमैन ने वेतन बढ़ाने और स्थायी करने की मांग को लेकर सोमवार को कामकाज ठप कर दिया और प्रदर्शन कर घंटों नारेबाजी की. अस्पताल अधीक्षक डॉ जीके ठाकुर ने मंगलवार की सुबह बातचीत के लिए आमंत्रित किया, तब सभी मान गये. इसके पूर्व इमरजरेंसी के सामने मेडिकल के संपर्क पथ पर धरना पर बैठ गये. उनके आंदोलन में अतिक्रमण खाली कराने के लिए झोंपड़ियों को उजाड़ दिये जाने का मुद्दा भी छाया रहा.
धरना पर बैठे कर्मियों के बारे में सूचना मिलने पर स्पाइडर प्रोटेक्टिव सर्विसेज के संचालक एके सिंह ने सफाईकर्मियों एवं ट्रॉलीमैन से काम नहीं करने का कारण पूछा. तब सफाईकर्मियों ने अपनी मांग रखी. श्री सिंह ने कहा कि काम करना है तो करो, वरना दूसरा आदमी रख लेंगे. उनके इस जवाब से सभी कर्मी भड़क गये और नारेबाजी करते हुए एनएच 77 (मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रोड) पर आ गये.
राष्ट्रीय मूल निवासी कर्मचारी संघ के बैनर तले आंदोलन का नेतृत्व कर रहे जयनाथ राम ने कहा कि ये लोग पिछले दस वर्षो से यहां सफाई कार्य और ट्रॉली लाने व ले जाने का काम करते हैं. लेकिन इन्हें मानदेय मात्र 2600 रुपये दिये जाते हैं. इससे इनका घर-परिवार भी नहीं चलता. वहीं धरना में शामिल भरत कुमार, राजेश कुमार, संजय कुमार, बबलू कुमार, दिलीप कुमार, सुरेंद्र राम, आशा किरण, नीलम देवी, सीता देवी, शोभा देवी, सुलेखा देवी, मंजू देवी, रामचंद्र पासवान, अमीरनाथ राम आदि ने कहा कि जब तक वेतन नहीं बढ़ाया जायेगा, आंदोलन जारी रहेगा.
फेयर प्राइस डीलर कल प्रखंड पर देगें धरना : मुजफ्फरपुर : राशन आवंटन में वृद्धि को लेकर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएसन 15 को प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में धरना देगें. संघ के महासचिव देवन रजक डीएम को पत्र देकर बताया है कि मार्च 2014 में पीएचएच योजना में सौ प्रतिशत राश्न कार्ड वितरण किया गया हैं. लेकिन 13 महीना बीत जाने के बाद भ 80 प्रतिशत उपभोक्ता के राशन कार्ड के आधार पर अनाज का आवंटन हो रहा हैं. कल पीडीएस की सभी दुकानें बंद रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें