मुजफ्फरपुर: लक्ष्य से काफी कम वसूली करने वाले शहर के आधा दर्जन तहसीलदारों को कार्य से हटाया जा सकता है. नगर निगम प्रशासन की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. नगर आयुक्त की ओर से होल्डिंग टैक्स की समीक्षा को लेकर गुरुवार को नगर निगम कार्यालय में बैठक रखी गयी है. इसमें कोई महत्वपूर्ण फैसला होने की उम्मीद है. निगम प्रशासन की ओर से 20 प्रतिशत से कम वसूली करने वाले तहसीलदारों को इस कार्य से हटा देने का निर्देश पहले ही जारी हुआ था. पहले की बैठक में ही लक्ष्य के अनुसार वसूली नहीं करने पर इन्हें हटा देने की चेतावनी दी जा चुकी है.
तहसीलदारों की अपनी समस्या
वसूली नहीं होने के पीछे तहसीलदार कई कारणों को नगर आयुक्त के समक्ष रख चुके हैं. कई वार्ड में तहसीलदारों का कहना है कि सुविधा नहीं मिलने के कारण लोग टैक्स देने में आनाकानी करते हैं. जलजमाव व गंदगी के कारण वसूली कार्य प्रभावित हो रहा है. निगम की कुल डिमांड 9 करोड़ 85 लाख है. मासिक लक्ष्य 41 लाख वसूली का रखा गया है. जबकि, अगस्त माह में अब तक 26 लाख ही वसूली हुई है.
इन पर लटकी तलवार
कर शाखा के अगस्त माह के अब तक के आकड़ों के अनुसार वार्ड-11 के तहसीलदार शिवचंद्र सिंह की वसूली 16.04 प्रतिशत है. इसी तरह वार्ड-26 में लगे दो तहसीलदारों कमलेश राय व नागेश्वर सिंह की वसूली 18.95 प्रतिशत, वार्ड-43 के मोहम्मद अली मुर्तजा की वसूली 18.17 प्रतिशत, वार्ड-47 के रजनीकांत झा की वसूली 16.27 प्रतिशत व वार्ड-19 में लगे दो तहसीलदार सुरेश प्रसाद व प्रमानंद झा की वसूली 19 प्रतिशत है. इन लोगों की तहसीलदारी पर तलवार लटक गयी है.