मुजफ्फरपुर: सरैया प्रखंड के राजकीयकृत उच्च विद्यालय अजीत में नियम के विपरीत काम होने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. इस बात को लेकर उनमें काफी आक्रोश है. इस संबंध में ग्रामीणों ने पत्र देकर जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा से इसकी शिकायत की है. डीइओ ने शिकायत पर मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
पैमाइश के लिये सीओ को दिया पत्र
इधर, प्रधानाध्यापक अनीश कुमार कहते हैं कि ग्रामीणों की शिकायत पर मीटिंग बुलायी गयी थी. आंगनबाड़ी केंद्र मध्य विद्यालय की चहारदीवारी के अंदर बन रहा है. हाइ स्कूल की ओर से मवि को कब जमीन हस्तांतरित की गयी, इसका उल्लेख नहीं है.
पैमाइश के लिए सीओ को पत्र दिया गया. वित्तीय प्रभार नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों की सहमति से रजिस्ट्रेशन में 10 रुपये अतिरिक्त लिया जा रहा है.