बरुराज के अनिल पासवान के ढाई महीने के पुत्र का पटना में चल रहा था इलाजचार दिनों से चमकी बुखार से था पीडि़त, केजरीवाल अस्पताल से किया गया था रेफरगांव में एइएस से मौत की खबर में लोगों में समाया डर, पीएचसी टीम आज करेगी जांचमोतीपुर प्रतिनिधि : बरूराज के मौना निवासी अनिल पासवान के ढ़ाई महीने का पुत्र सुमन कुमार की मौत रविवार को तेज बुखार व चमकी के कारण हो गयी. बच्चे का इलाज पटना के एक निजी नर्सिंग होम में किया जा रहा था. सुमन को शनिवार को केजरीवाल अस्पताल से पटना पीएमसीएच के लिए रेफर किया गया था. बच्चे की मौत के बाद गांव में बच्चे को एइएस का मरीज माना जा रहा है. लोग इससे काफी भयभीत हैं. केजरीवाल अस्पताल के शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार ने कहा कि बच्चे को हृदय रोग था. शनिवार को केजरीवाल अस्पताल में डॉ नीरज ने उसका इलाज किया था. लेकिन हृदय संबंधी रोग की विशेष चिकित्सा के लिए पटना रेफर कर दिया गया था. बच्चे के परिजन कामेश्वर कुमार ने बताया कि सुमन चार दिनों से तेज बुखार व चमकी से पीडि़त था. पहले उसका इलाज मोतिहारी के निजी नर्सिंग होम में कराया गया. लेकिन वहां बच्चे की स्थिति में सुधार नहीं होने पर उसे केजरीवाल अस्पताल लाया गया. यहां से भी उसे पटना के लिए रेफर कर दिया गया था. मोतीपुर पीएचसी प्रभारी डॉ मनोरंजन सिंह ने बताया कि बच्चे की मौत पर जानकारी जुटायी जा रही है. सोमवार को चिकित्सा टीम पीडि़त परिवार के घर जाकर जांच करेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
केजरीवाल से रेफर हृदय रोग से पीडि़त बच्चे की मौत
बरुराज के अनिल पासवान के ढाई महीने के पुत्र का पटना में चल रहा था इलाजचार दिनों से चमकी बुखार से था पीडि़त, केजरीवाल अस्पताल से किया गया था रेफरगांव में एइएस से मौत की खबर में लोगों में समाया डर, पीएचसी टीम आज करेगी जांचमोतीपुर प्रतिनिधि : बरूराज के मौना निवासी अनिल पासवान के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement