फोटो दीपक 40मुजफ्फरपुर : कांटी जन चेतना मंच के संरक्षक व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरुण चौधरी ने कांटी पावर प्लांट के पांच किलोमीटर क्षेत्र के आबादी को निर्बाध बिजली आपूर्ति देने के हाई कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि यह कांटी के जनता की जीत हैं. कांटी जन चेतना मंच का संघर्ष का परिणाम है कि कांटी में अब विकास के नये रास्ते खुलेगें. शनिवार को एक होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि कांटी क्षेत्र के निर्बाध बिजली के लिए 22 अक्टूबर 2010 को कांटी विधुत उत्पादन लिमिटेड, बिहार इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड व बिहार सरकार के बीच त्रिपक्षीय करार हुआ था. जिसमें तय किया गया था कि कांटी थर्मल पावर प्लांट की सीमा क्षेत्र में निर्बाध बिजली दी जाये. लेकिन इस पर अमल नहीं हुआ. इसके बाद उनको हाई कोर्ट में रिट करना पड़ा था. हाई कोर्ट ने आम जनता के हीत में फैसला दिया हैं. थर्मल पावर के कारण कांटी के लोगों को हासे रही परेशानी की चर्चा करते हुए कहा कि थर्मल पवार लगने से जो घाटा हुआ हुआ हैं. इसका भरपाई की व्यवस्था भी होना चाहिए. उन्होंने कहा कि थर्मल पावर लगने से भू जल का लगातार दोहन होने से कांटी के पांच किलोमीटर क्षेत्र का जल स्तर 60 फीट से 260 फीट नीचे चला गया हैं. कभी भी इस इलाके में जल संकट की स्थिति हो सकती हैं. क्षेत्र में डीप टयूब बेल व बड़ा जल मिनार के निर्माण की आवश्यकता हैं. प्रेस वार्ता में सुरेंद्र ओझा, संजय ठाकुर, मिसपाल राय, हर्ष बर्द्धन ठाकुर, अनय राज समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
अब जगमगाया कांटी, 24 घंटे मिलेगी बिजली : अरुण
फोटो दीपक 40मुजफ्फरपुर : कांटी जन चेतना मंच के संरक्षक व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरुण चौधरी ने कांटी पावर प्लांट के पांच किलोमीटर क्षेत्र के आबादी को निर्बाध बिजली आपूर्ति देने के हाई कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि यह कांटी के जनता की जीत हैं. कांटी जन चेतना मंच का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement