Advertisement
समाहरणालय से लेकर कोर्ट तक चक्कर लगाती रही सीबीआइ
मुजफ्फरपुर: नवरुणा कांड की गुत्थी सीबीआइ सुलझा चुकी है. मंगलवार को केस के आइओ रौनक कुमार चार सदस्यीय टीम के साथ पूरे दिन कोर्ट से लेकर समाहरणालय तक अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर काटते रहे. दोपहर बाद सीबीआइ की टीम सर्किट हाउस पहुंची. चार घंटे तक कमरा नंबर चार में रहने के बाद शाम सात बजे […]
मुजफ्फरपुर: नवरुणा कांड की गुत्थी सीबीआइ सुलझा चुकी है. मंगलवार को केस के आइओ रौनक कुमार चार सदस्यीय टीम के साथ पूरे दिन कोर्ट से लेकर समाहरणालय तक अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर काटते रहे. दोपहर बाद सीबीआइ की टीम सर्किट हाउस पहुंची. चार घंटे तक कमरा नंबर चार में रहने के बाद शाम सात बजे रवाना हो गयी.
मार्निग कोर्ट होने की वजह से सीबीआइ की टीम सुबह ही शहर पहुंच गयी थी. काफी देर तक कोर्ट में जमे होने के टीम के सदस्य समाहरणालय पहुंच गये थे. बताया जाता है कि सीबीआइ आधा दर्जन से अधिक आरोपितों के खिलाफ वारंट निकालने की प्रक्रिया में जुटी है. हालांकि पूरे मामले में काफी गोपनीयता बरती जा रही है. यह भी कहा जा रहा है कि सीबीआइ कोर्ट में नियमित जज नहीं होने के कारण वारंट निकालने में सीबीआइ को परेशानी आ रही है.
डीएम के निर्देश पर बुक हुआ सर्किट हाउस. दोपहर से लेकर शाम तक सीबीआइ के अधिकारी सर्किट हाउस में बैठ कर कागजी प्रक्रिया में जुटे रहे. इस हत्याकांड में बड़े भूमि माफियाओं के हाथ होने की चर्चा है. यहीं नहीं, सीबीआइ पांच दिनों से कन्हाइ पटेल हत्याकांड की पीछे की कहानी पता करने में जुटी थी. उसकी पत्नी ने थाने में राजेश उर्फ हनुमान व विजय सिंह समेत चार-पांच अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. सीबीआइ उन अज्ञात को चिह्ति कर चुकी है.
अतुल्य को किया फोन . नवरुणा कांड के आइओ रौनक कुमार ने दोपहर को अतुल्य चक्रवती को फोन कर सूचना दी. हालांकि अतुल्य ने बताया कि सामान्य दिनों की तरह उन्हें जल्द ही पूरे मामले का उदभेदन कर लेने का आश्वासन दिया गया. सीबीआइ की टीम उनके घर नहीं आयी थी. यहां बता दें कि एक हफ्ते पूर्व नवरुणा कांड के आइओ आरपी पांडेय ने अनिवार्य सेवानिवृत्ति ले ली थी. उनके अचानक वीआरएस लेने से कई तरह के सवाल उठने लगे थे. उनकी जगह पर रौनक कुमार को नया अनुसंधानक बनाया गया था.
वारंट जारी होते ही पकड़े जाएंगे अभियुक्त
कोर्ट से वारंट निकलते ही घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जायेगी. पुलिस के वरीय अधिकारियों से मिल कर सीबीआइ टीम ने पुलिस बल की मांग की है. बुधवार को भी सीबीआइ के शहर पहुंचने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement