13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैरिया में प्रेमी युगल को लोगों ने बनाया बंधक

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया गोलंबर से स्थानीय लोगों ने मोतिहारी से आये एक प्रेमी युगल को शनिवार एक घंटा तक बंधक बनाये रखा. इस दौरान लोगों ने प्रेमी युगल को बैरिया स्थित नगर निगम के रैन बसेरा के एक कमरे में बंद कर रखा था. उस समय युवती के भाई व बहनोई भी […]

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया गोलंबर से स्थानीय लोगों ने मोतिहारी से आये एक प्रेमी युगल को शनिवार एक घंटा तक बंधक बनाये रखा. इस दौरान लोगों ने प्रेमी युगल को बैरिया स्थित नगर निगम के रैन बसेरा के एक कमरे में बंद कर रखा था. उस समय युवती के भाई व बहनोई भी कमरे के बाद मौजूद थे. हालांकि, अहियापुर थाना के समय पर नहीं पहुंचे से लोगों ने युगल को छोड़ दिया. बाद में प्रेमी युगल परिजनों के साथ वापस लौट गये.

बताया जाता है कि सुबह करीब ग्यारह बजे बैरिया गोलंबर के पास तीन युवक व एक युवती आपस में तू-तू-मैं-मैं कर रहे थे. शक होने पर जब स्थानीय लोगों ने उन लोगों से इस बाबत जानकारी चाही तो वे सभी वहां से भागने लगे. इस पर लोगों ने प्रेमी युगल को पकड़ कर निगम के रैन बसेरा के एक कमरे में बंद कर दिया. पूछताछ की. इसमें युवती ने बताया कि वह मोतिहारी की रहने वाली है. वह अपने प्रेमी से शादी करने के लिए घर से भाग कर यहां पहुंची है. उसके घर वाले इस शादी से खुश नहीं हैं. उसकी शादी कहीं और करना चाहते हैं. इधर, घर से भागने की जानकारी होने पर उसके बहनोई उसका पीछा करते मुजफ्फरपुर पहुंचे थे. युवती को घर लौटने का दबाव दे रहे थे. युवती इसका विरोध कर रही थी.

देर से मौके पर पहुंची पुलिस. स्थानीय लोगों ने करीब 11 बजे अहियापुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सुदर्शन राम को मामले की जानकारी दी. उन्होंने गश्ती दल को मौके पर पहुंचने का आदेश दिया. लेकिन, काफी देर तक गश्ती दल मौके पर नहीं पहुंचा. इस बीच लोगों ने प्रेमी युगल को बंधन मुक्त कर दिया. अहियापुर थाना से बैरिया गोलंबर महज दो से तीन किलोमीटर की दूरी है. लेकिन, पुलिस वहां दोपहर एक बजे तक नहीं पहुंच सकी थी.

गश्ती दल को नहीं पता, किधर है निगम का रैन बसेरा

प्रभारी थानेदार ने मामले में संज्ञान लेते हुए गश्ती दल को बैरिया पहुंचने का आदेश दिया. गश्ती दल में जमादार अखिलेश कुमार शर्मा मौजूद थे. उन्हें घटनास्थल का पता नहीं मालूम था. सूत्रों के अनुसार, वह थानेदार के आदेश के बाद बैरिया तो पहुंच गये थे. लेकिन, उन्हें यह पता नहीं था कि गोलंबर के समीप नगर निगम का रैन बसेरा किधर है. काफी खोजने के बाद वह थाना वापस लौट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें