14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेरकों ने गणोश भारती से की धक्का-मुक्की

मुजफ्फरपुर : समाहरणालय में शुक्रवार को अनशन पर बैठे प्रेरक संघ से वार्ता के दौरान जम कर हंगामा हुआ. 16 सूत्री मांगों को लेकर लगातार दूसरे दिन जिले के प्रेरक अनशन पर थे. शाम के चार बजे के करीब डीइओ गणोश दत्त झा, डीपीओ साक्षरता मोहम्मद हुसैन अंसारी अनशन पर बैठे प्रेरकों को समझाने में […]

मुजफ्फरपुर : समाहरणालय में शुक्रवार को अनशन पर बैठे प्रेरक संघ से वार्ता के दौरान जम कर हंगामा हुआ. 16 सूत्री मांगों को लेकर लगातार दूसरे दिन जिले के प्रेरक अनशन पर थे. शाम के चार बजे के करीब डीइओ गणोश दत्त झा, डीपीओ साक्षरता मोहम्मद हुसैन अंसारी अनशन पर बैठे प्रेरकों को समझाने में लगे थे.
तभी जदयू जिलाध्यक्ष गणोश भारती भी अनशन स्थल पर पहुंच गये. इसके बाद प्रेरक संघ के साथ वार्ता शुरू हुई. शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बातचीत चल रही थी. इसी बीच जदयू जिलाध्यक्ष श्री भारती ने कहा कि आप लोग नहीं मानें तो प्रशासन बलपूर्वक हटा देगा. यह सुनते ही प्रेरक भड़क गये. वार्ता के दौरान सभी हंगामा करने लगे.
हंगामे के दौरान नेता जी के साथ जम कर धक्का-मुक्की हुई. स्थिति को बिगड़ता देख गणोश भारती अनशन स्थल से निकल गये. प्रेरकों ने आरोप लगाया कि नेता जी उन्हें धमका रहे हैं. नेता जी के जाने के बाद प्रेरक फिर से अनशन पर बैठ गये.
कार्रवाई के आश्वासन पर टूटा अनशन
डीसीएलआर कपिलेश्वर मिश्र व डीइओ के काफी समझाने के बाद प्रेरकों के साथ दोबारा बैठक शुरू हुई, जिसमें डीपीओ साक्षरता, कार्यक्रम पदाधिकारी जियाउल होदा खां व मदन राय, संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार यादव, सचिव रंजन कुमार, संयोजक संजय ठाकुर उपस्थित थे. आश्वासन दिया गया कि जिला स्तर पर एक सप्ताह के अंदर समस्याओं पर कार्रवाई की जायेगी, जिन मामलों का संबंध सरकार के स्तर पर है. उसके लिए डीएम व डीइओ सरकार को उचित कार्रवाई के लिए अवगत करायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें